menu-icon
India Daily

Arvind Kejriwal Arrested: गिरफ्तारी के बाद भी CM बने रहेंगे केजरीवाल, AAP नेता आतिशी का बयान

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की टीम ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
atishi

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की ओर से जारी किए गए 9 समन को अरविंद केजरीवाल की ओर से दरकिनार करने के बाद सीएम ने कोर्ट का रुख किया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने जब उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया तो ईडी की टीम गुरुवार (21 मार्च 2024) शाम को 10वां समन लेकर सीएम आवास पर पहुंची.

ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की लेकिन जब उनकी तरफ से संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो जांच एजेंसी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के अनुसार राम मनोहर लोहिया अस्पताल में केजरीवाल की मेडिकल कराई जाएगी और उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे- आतिशी

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद मंत्री आतिशी का बड़ा बयान सामने आया है. आतिशी ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे.

केजरीवाल के घर के बाहर जश्न-ए-भ्रष्टाचार- BJP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान सामने आया है. संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल के घर के बाहर जश्न-ए-भ्रष्टाचार चल रहा है. उन्होंने आगे पूछा कि ब्लैक लिस्टेड कंपनी को आगे क्यों बढ़ाया.

मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम हो गई- राहुल

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

विपक्ष को खत्म करने की साजिश- आनंद दुबे 

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा- जिस प्रकार दिल्ली में बैठी सरकार तानाशाह और अहंकारी हो गई है, विपक्ष को समाप्त करना चाहती है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ED और CBI का ऐसा दुरुपयोग आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है. पहले हेमंत सोरेन जी  को और अब अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया. जनता चुनाव में सबक सिखायेगी.

गिरफ़्तारी नई जन-क्रांति को जन्म देगी- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा- जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद, वो क्या करेंगे किसी और को कैद. उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा जानती है कि वो फिर दोबारा सत्ता में नहीं आने वाले, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.

सोच को दबाया नहीं जा सकता- भगवंत मान

सीएम केजरीवाल के घर ईडी की टीम के पहुंचने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती क्योंकि AAP ही BJP  को रोक सकती हैं. उन्होंने आगे लिखा सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता.

'केजरीवाल की आवाज को दबाने की कोशिश'

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि यह तो सब जानते हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला. अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वह चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं.

केजरीवाल की राजनीति का आखिरी अध्याय- कपिल मिश्रा

अरविंद केजरीवाल के घर ईडी की टीम के पहुंचने पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है. कपिल मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचारी केजरीवाल के जेल जाने से दिल्ली की जनता राहत की सांस लेगी. दिल्ली की जनता को न्याय मिलना सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की राजनीति का आखिरी अध्याय है. केजरीवाल की बाक़ी ज़िंदगी एक अपराधी की तरह जेल में कटेगी. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को एक भ्रष्टाचारी, कमीशनखोर और चोर मुख्यमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा

देशभक्तों से तानाशाह डरता है

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर उनकी पत्नी अनिता सिंह ने लिखा कि देशभक्तों से तानाशाह डरता है. उन्होंने आगे लिखा आई स्टैंड विथ केजरीवाल.

केजरीवाल को टारगेट करना असंवैधानिक- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतर कर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है. देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.