बुधवार की रात इंडिगो की एक नियमित उड़ान, जो दिल्ली से गोवा जा रही थी, उस वक्त संकट में आ गई जब तकनीकी कारणों से इसे रास्ते में ही डायवर्ट करना पड़ा. प्राथमिक रिपोर्ट्स में फ्लाइट के इंजन में खराबी की बात सामने आ रही है, जिसके चलते पायलट ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुंबई में आपात लैंडिंग की.
फ्लाइट ट्रैकर की जानकारी के अनुसार, इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली से शाम 8 बजे के करीब रवाना हुई थी, जो निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे देरी से थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई गई, और पायलट ने सावधानी बरतते हुए फ्लाइट को गोवा की बजाय मुंबई डायवर्ट कर दिया. रात करीब 9:55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट ने को सुरक्षित लैंड कराया गया.
सूत्रों के अनुसार, पायलट ने संभावित इंजन फेलियर की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रक्रिया को अपनाया. विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया. इंडिगो की इंजीनियरिंग टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है और DGCA को भी सूचित कर दिया गया है.
आपात लैंडिंग के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर सहायता प्रदान की गई और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गोवा के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई. एयरलाइन ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया है और कहा कि यात्री सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है. एयरलाइन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही तकनीकी खामी की पुष्टि की जा सकेगी.