menu-icon
India Daily
share--v1

G20 Summit: PM आवास में मोदी-बाइडेन की मुलाकात, जानें US राष्ट्रपति से क्या हुई बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार शाम भारत पहुंचे. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उन्हें रिसीव किया. यहां से बाइडेन सीधे पीएम आवास पर पहुंचे. पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.

auth-image
Amit Mishra
G20 Summit: PM आवास में मोदी-बाइडेन की मुलाकात, जानें US राष्ट्रपति से क्या हुई बात

PM Narendra Modi and Joe Biden Meeting: भारत ही राजधानी नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) हो रहा. इस समिट की सबसे बड़ी मुलाकात शुक्रवार शाम को हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) दिल्ली आने के बाद सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने पहुंचे. तस्वीरें इस तरह की सामने आईं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि भारत-अमेरिका के बीच संबंध बेहद मजबूत हो रहे हैं और कहानी नए दौर की लिखी जा रही है.

पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार शाम एयरफोर्स-1 से भारत पहुंचे, यहां केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उन्हें रिसीव किया. यहां से बाइडेन सीधे 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. पीएम आवास के गलियारे में जब दोनों नेता आगे बढ़े तो जो बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखते हुए एक बार फिर हाथ मिलाया. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई.  

अमेरिका से मिलेगा घातक ड्रोन

माना जा रहा है कि पीएम मोदी और बाइडेन के बीच मुलाकात में तय हो गया है कि अमेरिका भारत को 31 एमक्यू-9 बी ड्रोन देगा. इसे लेकर भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को अमेरिकी सरकार को एक अनुरोध पत्र जारी किया गया था. इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए संयुक्त बयान में इस डील का जिक्र करते हुए अनुरोध पत्र का स्वागत किया गया है.

Pm modi biden2
 

भारत की सराहना

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी संयुक्त बयान में जो बाइडेन ने आशा जताई कि G20 शिखर सम्मेलन बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आम सहमति को साकार करेगा. सम्मेलन समावेशी आर्थिक नीतियों के साथ-साथ वैश्विक नीतियों में सहमति के साथ साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएगा. जो बाइडेन ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए भारत की तारीफ की और इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी.

संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता की वकालत

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की सदस्यता का मुद्दाभी उठा. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में जो बाइडेन ने भारत को स्थायी तौर पर शामिल करने के अपने समर्थन की एक बार फिर पुष्टि की. जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच मुलाकात में इंडो पेसिफिक क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये पर भी चर्चा की गई. दोनों देशों के नेताओं ने स्वतंत्र, समावेशी इंडो पैसिफिक क्षेत्र का समर्थन किया.

Pm modi biden
 

भारत आएंगे बाइडेन

द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अगले साल फिर भारत आने का न्योता दिया. बाइडेन ने इसे स्वीकार कर लिया है. वो अगले साल क्वाड सम्मेलन के लिए भारत आएंगे. इस द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने भी बयान जारी कर इस मुलाकात को सार्थक बताया.

यह भी पढ़ें: हाथी के बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, उसके उत्साह को देख खुश हो जाएंगे आप