Delhi G20 Summit: दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन को लेकर आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है. रिहर्सल सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू हुई और रात को 11 बजे तक नई दिल्ली क्षेत्र में चलती रहेगी. इसमें डेलिगेट्स की गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली पुलिस अलग-अलग गंतव्यों तक जाएगी और तैयारियों का असेसमेंट करेगी. सुरक्षा के लिहाज से भी ये रिहर्सल अहम है.
तीन चरणों में पूरी होगी रिहर्सल
रिहर्सल को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. पहली ड्रिल सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी. दूसरी ड्रिल साढ़े 4 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं, तीसरी ड्रिल 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी. स्पेशल सीपी एसएस ने कहा, 'हमने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ यातायात के दिशानिर्देश साझा किए हैं...परिवहन पर ज्यादा असर ना पड़े, इसका प्रयास किया जा रहा है. विशिष्ट गतिविधियों के दौरान ही हम यातायात रोक रहे हैं'
#WATCH दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल का आयोजन किया। pic.twitter.com/mNrqjGN7Te
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
इन रूटों पर जाने से बचें
कौटिल्य मार्ग से तीन मूर्ति की ओर
सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग की ओर
गोल मेठी, मानसिंह रोड, सी हेक्सागन, मथुरा रोड
जाकिस हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग
भैरो रोड से रिंग रोड, ब्रिगेडियर होशियार मार्ग, यशवंत प्लेस
विंडसर प्लेस जनपथ से कर्तव्य पथ की ओर
बाराखंबा रेड लाइट से टॉयस्टॉय मार्ग और जनपथ की ओर
क्लेरिजस, विवेकानंद मार्ग, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे ओर लोधी फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
जोसफ टीटो मार्ग से सिरी फोर्ट रोड और शेर शाह रोड
इस बात का रखें ध्यान
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बसों के परिचालन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली जिला क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए बसों के रूट डाइवर्ट किए जा सकते हैं. किसी भी तरह की यात्रा के लिए लोग पर्याप्त समय लेकर निकलें. जाम से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें- बाबा बागेश्वर ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का किया समर्थन, हिंदू राष्ट्र को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात