नई दिल्ली, 4 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले, चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज (CTI) ने ऐलान किया है कि मतदान करने वाले लोगों को सैलून और ब्यूटी पार्लर में 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
इसके अलावा, रेस्तरां, होटल, मॉल, कॉफी शॉप और ढाबों सहित कई व्यवसाय भी मतदाताओं को 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेंगे.
6 फरवरी को मिलेगा छूट का लाभ
CTI ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि लगभग 500 सैलून और ब्यूटी पार्लर मतदान के अगले दिन 6 फरवरी को यह विशेष छूट देंगे.
CTI के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा
गोयल ने कहा, ‘‘यह पहल पांच फरवरी को अधिक लोगों को अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.’’उन्होंने कहा कि सीटीआई से जुड़े 500 से अधिक सैलून मालिक और मेकअप कलाकार इस पहल में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जो मतदाता 6 फरवरी को ‘फेशियल, शेव, हेयरकट, मसाज और डी-टैन ट्रीटमेंट’ जैसी सौंदर्य सेवाओं का लाभ उठाते हैं, उन्हें 20 से 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यह ऑफर उन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुला है, जो वोट डालने के सबूत के तौर पर अपनी उंगली पर लगी वोटिंग स्याही दिखाते हैं.’’
कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा?
इस अभियान में CTI से जुड़े 500 से अधिक सैलून मालिक और मेकअप आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति 6 फरवरी को फेशियल, शेव, हेयरकट, मसाज या डी-टैन ट्रीटमेंट जैसी सेवाएं लेता है, तो उसे 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इस छूट का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को अपनी वोटिंग स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। यह ऑफर पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए लागू होगा.
चुनाव और नतीजे
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)