menu-icon
India Daily

Delhi Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दिल्ली का शाहदरा इलाका! मार्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में सुबह की सैर पर निकले 52 वर्षीय एक व्यापारी की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Delhi Crime News
Courtesy: X@Saurabh_MLAgk

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. इन अपराधों की गंभीरता खासतौर से चिंताजनक है. यहां शनिवार (7 दिसंबर) को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में सुबह की सैर पर निकले एक व्यापारी (52) की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया, "बर्तन का व्यवसाय करने वाले सुनील जैन यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सुबह की सैर से घर लौट रहे थे, तभी फर्श बाजार इलाके में दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस अधिकारी ने बताया, "पीड़ित को कई बार गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें आनन-पानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

कारोबारी जैन स्कूटर पर थे सवार

दिल्ली पुलिस का कहना है कि, कारोबारी जैन स्कूटर पर सवार थे, तभी आरोपियों ने उन्हें निशाना बनाया. हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

इस घटना पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो राजधानी की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते रहे हैं. उन्होंने अमित शाह पर शहर को “बर्बाद” करने का आरोप लगाया. दरअसल, केजरीवाल ने एक्स पर लिखा,'अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं. बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी.