Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पुलिस ने अपनी एफआईआर में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि कोचिंग संचालक बेसमेंट को लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे जबकि बेसमेंट की परमिशन सिर्फ स्टोर रूम के तौर पर यूज करने की थी. पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और सेंटर को-ऑर्डिनेटर देशपाल सिंह के रूप में हुई है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, इमारत को इस शर्त पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिया गया था कि बेसमेंट का इस्तेमाल केवल स्टोर रूम के रूप में किया जाएगा. गर्ग ने कहा कि कोचिंग संस्थान बेसमेंट का प्रयोग लाइब्रेरी के रूप में कर रहा था जो एनओसी का खुला उल्लंघन है. इस घटना को लेकर छात्र बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Students gathered at Old Rajinder Nagar to protest against the death of 3 students after the basement of a coaching institute here was filled with water yesterday. pic.twitter.com/9lQRVONbgT
— ANI (@ANI) July 28, 2024
अधिकारियों के मुताबिक, कोचिंग संस्थान को बेसमेंट को स्टोर रूम के रूप में उपयोग करने की अनुमति थी, लेकिन इसका उपयोग लाइब्रेरी के रूप में किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है.पुलिस ने बताया कि इस घटना में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दलविन की मौत हो गई. दरअसल शनिवार को दिल्ली में तेज बारिश हुई. बारिश का पानी काफी तेजी से बेसमेंट के अंदर प्रवेश कर गया. पूरा बेसमेंट कुछ मिनट के अंदर पानी से भर गया. इस दौरान वहां लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र फंस गए. कुछ तो जैसे-तैसे निकलने में कामयाब रहे लेकिन तीन स्टूडेंट्स उससे बाहर नहीं आ सके और उनकी मौत हो गई.
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने एमसीडी आयुक्त को निर्देश दिया कि वे उन संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो भवन उपनियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें.
#WATCH | On Delhi's Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident, Mayor Shelly Oberoi says, "...It is sad that 3 children have died. I have written to the MCD Commissioner that strict action should be taken against all such coaching centres across Delhi which are under the… pic.twitter.com/aIwaAEVjFL
— ANI (@ANI) July 28, 2024
घटना के बाद मेयर ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि वे दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है और नियमों के मुताबिक नहीं है.उन्होंने यह भी जांच कराने की मांग की कि क्या इस घटना के लिए एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है?