menu-icon
India Daily

दिल्ली ब्लास्ट ने मचाई दहशत, वैष्णो देवी मंदिर और जम्मू शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा; हरियाणा में हाई अलर्ट

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वैष्णो देवी मंदिर और जम्मू शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Security Increased India daily
Courtesy: @ians_india X account

नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर, उसके आधार शिविर कटरा और जम्मू शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई है. सोमवार रात को शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कटरा और जम्मू में सुरक्षा जांच की. डीआईजी जम्मू-कठुआ शिव कुमार शर्मा ने रात में जम्मू शहर का निरीक्षण किया.

यह कदम उस समय उठाया गया जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई गाड़ियां जल गईं. अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका शाम के व्यस्त समय में हुआ जब सड़क पर भीड़ थी. इस घटना में लगभग 24 लोग घायल हुए हैं.

जम्मू के किन-किन क्षेत्रों में बढ़ाई गई सुरक्षा?

जम्मू क्षेत्र के महत्वपूर्ण इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर और उसके आधार शिविर में सुरक्षा को तुरंत सख्त कर दिया गया है. जम्मू शहर में रेलवे ट्रैक और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर गश्त बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हरियाणा में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?

इसके अलावा, हरियाणा में भी सोमवार शाम को हाई अलर्ट घोषित किया गया. हरियाणा के डीजीपी ओ. पी. सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में हुए इस धमाके को देखते हुए पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि लोग शांत रहें और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत 112 हेल्पलाइन पर सूचित करें. सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

डीजीपी ने वहां की स्थिति के बारे में  क्या बताया?

डीजीपी ने कहा कि राज्य की सीमाओं पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. सार्वजनिक परिवहन, पार्किंग स्थल, होटल और धर्मशालाओं में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. दिल्ली से सटे जिलों के जिलाधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

सीएम नायब सिंह सैनी ने क्या कहा?

इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस घटना को दर्दनाक और चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.