menu-icon
India Daily

देहरादून की वादियां फिर अशांत; अंतरधार्मिक संबंध को लेकर सांप्रदायिक झड़प, ट्रेनों पर भी किया पथराव

Dehradun Communal Clash: शांत मानी जाने वाली देहरादून की वादियां एक बार फिर अशांत हो गईं हैं. गुरुवार देर शाम अंतरधार्मिक संबंध को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, दो समुदायों के लोगों के बीच टकराव के दौरान जमकर पथराव हुआ. ट्रेनों पर भी पथराव की खबर है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dehradun Communal clash
Courtesy: X Post

Dehradun Communal Clash: देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात हिंसक दृश्य देखने को मिले, जब दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पथराव हुआ और ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई. अधिकारियों ने बताया कि यह हिंसा बदायूं के एक युवक और युवती के बीच अंतरधार्मिक संबंधों के कारण हुई. अधिकारियों के अनुसार, दोनों समुदायों के लोग यह जानने के बाद रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए कि युगल वहां मौजूद है. टकराव जल्द ही बढ़ गया, जिसमें वस्तुएं फेंकी गईं और खड़ी ट्रेनों को नुकसान पहुंचाया गया.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. उपद्रव को देखते हुए रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट (SSP) अजय सिंह स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीमों ने शांति बहाल करने के लिए रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में पैदल गश्त की.

किसी शख्स से मिलने देहरादून आई थी बदायूं की नाबालिग

देहरादून के एसएसपी सिंह ने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बदायूं की एक नाबालिग लड़की किसी व्यक्ति से मिलने देहरादून आई थी. बदायूं में पहले से ही एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. पुलिस ने लड़की की लोकेशन के आधार पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को भी सूचित किया और उसका विवरण दिया... इस बीच, मामला किसी तरह बढ़ गया और हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठन एक-दूसरे से भिड़ गए. हंगामा हुआ और कुछ पत्थरबाजी भी हुई. स्थिति नियंत्रण में है और हमने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है.

एसएसपी ने उग्र भीड़ से बातचीत की और उनसे घर लौटने का आग्रह किया. इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि वे इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे और गहन जांच शुरू करेंगे. पुलिस हिंसा के लिए जिम्मेदार अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.