menu-icon
India Daily

'भारत केवल औरंगजेब के अधीन था एकजुट', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया भड़काऊ बयान, युद्ध की फिर दी गीदड़ भभकी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और कई आतंकियों को भी मार गिराया, जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

Kanhaiya Kumar Jha
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
pakistani defence minister Khwaja Asif
Courtesy: X

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. भारत को लेकर अक्सर उटपटांग बयान देनेवाले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि औरंगजेब के शासन को छोड़कर भारत कभी भी पूरी तरह से एकजुट नहीं था. पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने यह भी कहा कि भारत के साथ युद्ध की संभावनाएँ वास्तविक हैं.

पाकिस्तानी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को लेकर एक बार फिर जमकर जहर उगला है. आसिफ ने कहा कि "आप तारीख में जाएं तो हिन्दुस्तान सिर्फ एक बार रियासत की हैसियत से एक इकाई रहा है और वह 18वीं सदी यानी की औरंगजेब के वक्त में रहा है. वह कभी भी एक मुल्क नहीं रहा. एक वक्त ऐसा आया कि 540 रियासतें थीं. हमने तो मुल्क बनाया है, अल्लाह के नाम पर बनाया है."

भारत के साथ जंग के सवाल पर कहा- अल्लाह हमें पहले से ज्यादा बड़ी फतेह देगा

वही भारत के साथ जंग के सवाल पर कहा कि "आप देखें तो ऊपर से नीचे तक हमारे बीच कितने झगड़े चल रहे हैं. उत्तर से दक्षिण तक यही चल रहा है. ये चीजें बहुत ही प्रभावित करती हैं. मेरा खयाल है कि फिर से जंग के हालात बन रहे हैं और इस बार जंग हुई तो अल्लाह हमें पहले से ज्यादा बड़ी फतेह देगा." पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में भारतीय वायु सेना को लेकर भी विवादित बयान दिया था, जिसकी जमकर आलोचना हुई थी. 

'ऑपरेशन सिंदूर' में मुंह की खाने के बाद से बिलबिला रहा है पाकिस्तान 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और कई आतंकियों को भी मार गिराया, जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हालिया जंग में जीत के झूठे दावे कर विश्व स्तर पर मजाक का पात्र बनने के बावजूद पाकिस्तानी हुकूमत के नुमाइंदे गैरजिम्मेदाराना बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.