menu-icon
India Daily

'इसे कंट्रोल किया जा सकता था ', TVK चीफ विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ पर कांतारा फेम ऋषभ शेट्ठी

ऋषभ शेट्टी ने कहा कि साउथ इंडिया में हीरो वर्शिप कोई नई बात नहीं है और अगर हम किसी हीरो या उसके किरदार को पसंद करते हैं, तो हम उसे पूजते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. करूर हादसे पर उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे दुखी करते हैं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
rishabh shetty reacted on karur stampede
Courtesy: X

Rishab Shetty on Karur Stampede: करूर में एक्टर और TVK नेता विजय की रैली में हुई भगदड़ को लेकर जहां कुछ लोग स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वही कुछ एक्टर और नेता विजय को भी इस हादसे का जिम्मेदार मानते हैं. वही अब इस मामले में कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्ठी का बड़ा बयान सामने आया है. ऋषभ शेट्ठी ने इस हादसे को एक सामूहिक गलती करार दिया है और कहा है कि इसे कंट्रोल किया जा सकता था, जिससे लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती. बता दें कि इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे.  

ऋषभ शेट्टी ने कहा कि साउथ इंडिया में हीरो वर्शिप कोई नई बात नहीं है और अगर हम किसी हीरो या उसके किरदार को पसंद करते हैं, तो हम उसे पूजते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. करूर हादसे पर उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे दुखी करते हैं. करीब 40 लोगों की जान गई है. इस पर क्या कहूं?' उन्होंने आगे कहा कि किसी एक इंसान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. ये एक हादसा था, जानबूझकर ऐसा नहीं हुआ. शायद इसे रोका जा सकता था, लेकिन जब भीड़ बेकाबू हो जाए, तो कौन काबू पाएगा? पुलिस और सरकार की भी जिम्मेदारी होती है, लेकिन कभी कभी हालात उनके भी बस में नहीं होते.

कांतारा चैप्टर-1 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं ऋषभ शेट्ठी 

बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुई ऋषभ शेट्ठी की फिल्म कांतारा चैप्टर-1 बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है और लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है.  क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं और ऋषभ के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.  पहले कांतारा और अब कांतारा चैप्टर-1 ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है, उसने ऋषभ को साउथ इंडस्ट्री का एक स्थापित कलाकार बना दिया है और उनकी फिल्मों का दर्शकों को अब बेसब्री से इंतज़ार रहता है. 

तमिलनाडु के करूर जिले में विजय की रैली में हुई थी भगदड़

गौरतलब है कि तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से राजनेता बने विजय की रैली में हजारों की भीड़ जमा हो गई . बताया जा रहा है कि रैली में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे. वही हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए विजय ने प्रभावित परिवारों से बात की है और हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया है. विपक्ष ने भी इस हादसे के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था.