menu-icon
India Daily
share--v1

Uttar Pradesh Politics: उपचुनाव में हार के बाद भी मंत्री बनेंगे दारा सिंह चौहान, समझें क्या है बीजेपी का गणित

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारार सिंह चौहान को हार का मुंह देखना पड़ा. दारा सिंह को मंत्री बनाने के लिए अब विधान परिषद सदस्य बनाए जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

auth-image
Purushottam Kumar
Uttar Pradesh Politics: उपचुनाव में हार के बाद भी मंत्री बनेंगे दारा सिंह चौहान, समझें क्या है बीजेपी का गणित

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हार का मुंह देखना पड़ा. घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की है. दारा सिंह की एस हार के बाद भी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दारा सिंह को मंत्री बनाने के लिए अब विधान परिषद सदस्य बनाए जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 

मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं कई नेता

दारा सिंह चौहान के अलावा सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर समेत कुछ अन्य विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. आपको बताते चलें, बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के  मद्देनजर हर वर्ग के लोगों को साधने के लिए ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान की पार्टी में वापसी कराई है.

ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: आज से शुरू हो रहा है संसद का विशेष सत्र, एक क्लिक में जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा, कौन-कौन से विधेयक होंगे पास

हार के बाद खड़े हुए सवाल

ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल कराने की चर्चाएं पहले से ही थी, लेकिन घोसी उपचुनाव में दारा सिंह की हार के बाद इसको लेकर कई सवाल खड़े होने लगे. बीते दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से दारा सिंह चौहान ने दिल्ली में मुलाकात की और फिर शनिवार को सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद दोनों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई.

यूपी की राजनीती को काफी करीब से समझने वालों लोगों की माने तो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाए रखने के लिए दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है लेकिन उपचुनाव में हार के बाद दारा सिंह विधानमंडल सदस्य बने बीना मंत्री नहीं बन सकते हैं इसलिए दारा सिंह चौहान को मंत्री बनने से पहले एमएलसी बनाना होगा. हालांकि, बीजेपी की ओर से इस बात को लेकर आधिकारिक रूप से फिलहाल कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: नोएडा के जिला अस्पताल में टला बड़ा हादसा, करीब आधे घंटे बाद निकाले गए लिफ्ट में फंसे बच्चे और बुजुर्ग