menu-icon
India Daily

साइक्लोन दित्वाह का प्रकोप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट; IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

साइक्लोन दित्वाह के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. तूफान श्रीलंका के पास से होकर उत्तर तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Cylcone Ditwah India daily
Courtesy: @Indiametdept x account

नई दिल्ली: साइक्लोन दित्वाह के बढ़ते प्रभाव के बीच तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में मौसम की स्थिति तेजी से बदल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवात दित्वाह इस समय श्रीलंका और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास घूम रहा है और धीरे-धीरे उत्तर तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है.

IMD ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा कि यह तूफान थोड़ा और तेज हो सकता है और इसके चलते भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. चक्रवाती तूफान डिटवा उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तक यह उत्तर तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के नजदीक पहुंच सकता है. 

आईएमडी प्रमुख ने क्या बताया?

आईएमडी प्रमुख ने बताया कि तूफान 29 नवंबर की सुबह तक श्रीलंका से बाहर निकलकर बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा, जिसके बाद इसके थोड़ा और तीव्र होने की संभावना है. शनिवार को तटीय तमिलनाडु में कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कड्डलूर, मयिलाडुथुरै, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू और पुदुच्चेरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि यहां बहुत भारी बारिश की स्थिति बन सकती है.

कैसी होगी आने वाले समय में स्थिति?

मौसम विभाग ने बताया कि 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती हैं, शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक जारी रह सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश कई इलाकों में जलभराव, शहरी बाढ़ और पहाड़ी क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति पैदा कर सकती है. 

दिसंबर में कैसा होगा मौसम?

तेज हवाओं के कारण पेड़ों के गिरने, होर्डिंग्स के टूटने और कमजोर घरों के नुकसान का खतरा भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा खड़े फसलों, बागवानी, फूलों और सब्जियों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है, खासकर उन फसलों पर जो पकने की अवस्था में हैं. आईएमडी ने बताया कि 1 दिसंबर से बारिश की तीव्रता कम होकर हल्की से मध्यम हो जाएगी और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.

दक्षिण भारत में क्या है स्थिति?

दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. केरल में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जबकि रविवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

तेलंगाना में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.