Women World Cup 2025 Bihar Assembly Elections 2025

देश में तांडव मचा रहा कोरोना, 5000 पार पहुंचे कोविड केस; जानें आपके राज्य का क्या है हाल

Corona In India: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर लौटता नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 5,364 एक्टिव केस हैं.

Imran Khan claims
Pinterest

Covid-19 Cases: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर लौटता नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 5,364 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों में 764 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है – जिनमें से दो केरल, एक पंजाब और एक कर्नाटक से है.  

केरल में सबसे ज्यादा 192 नए मरीज मिले हैं, जो कि देश में सबसे अधिक है. इसके बाद गुजरात में 107, पश्चिम बंगाल में 58 और दिल्ली में 30 नए केस मिले हैं. अकेले इन राज्यों से 498 केस सामने आए, जिससे चिंता और बढ़ गई है. महाराष्ट्र ने भी शुक्रवार को 114 नए कोविड केस दर्ज किए, जिससे जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,276 हो गई है.  पुणे में सबसे ज्यादा 44 केस और मुंबई में 37 केस मिले हैं. मीरा-भायंदर और पनवेल से भी सात-सात मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में एक और मरीज की मौत हुई है, जिससे राज्य में अब तक कुल मौतों की संख्या 18 हो गई है. 

देशभर में कोरोना की स्थिति पर 10 जरूरी बातें

  1. पश्चिम बंगाल में 58 नए मरीज और 91 ठीक हुए मरीज सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस 596 हैं और मौतों की संख्या 1 ही बनी हुई है.
  2. दिल्ली में 30 नए केस पाए गए हैं और अब एक्टिव केस 592 हैं. गुरुवार के बाद से अब तक कोई नई मौत नहीं हुई है.
  3. छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई स्क्रीनिंग में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में एक नए वैरिएंट के बाद 1,183 लोगों की जांच की गई थी.
  4. हरियाणा में शुक्रवार को 31 नए मामले आए, जिनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम (9) और फरीदाबाद (11) से हैं. राज्य में अभी 87 एक्टिव केस हैं.
  5. केंद्र सरकार ने सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करवाई है ताकि तैयारियों का जायजा लिया जा सके.
  6. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को निर्देश दिए गए हैं.
  7. डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में 2 और 3 जून को उच्च स्तरीय बैठकें हुईं, जिनमें स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों से स्थिति की समीक्षा की गई.
  8. ILI (इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण) और SARI (गंभीर श्वसन संक्रमण) पर विशेष नजर रखी जा रही है.  
  9. सभी SARI मरीजों का टेस्ट और 5% ILI मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.
  10. WHO ने मई 2023 में कोविड-19 को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की श्रेणी से हटा दिया था, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि वायरस अब एंडेमिक (स्थायी रूप से मौजूद) हो चुका है.
India Daily