menu-icon
India Daily

14 घंटे की कैंसर सर्जरी के बाद कैसी है दीपिका कक्कड़ की हालत? 3 दिन बाद ICU से बाहर आईं एक्ट्रेस

Dipika Kakar Health Update: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझते हुए 3 जून 2025 को 14 घंटे की जटिल सर्जरी करवाई है. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने नवीनतम यूट्यूब व्लॉग में बताया कि दीपिका अब आईसीयू से बाहर आ चुकी हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. यह खबर उनके फैंस के लिए राहत की बात है. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dipika Kakar Health Update
Courtesy: Social Media

Dipika Kakar Health Update: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझते हुए 3 जून 2025 को 14 घंटे की जटिल सर्जरी करवाई है. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने नवीनतम यूट्यूब व्लॉग में बताया कि दीपिका अब आईसीयू से बाहर आ चुकी हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. यह खबर उनके फैंस के लिए राहत की बात है. 

शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका को ईद-उल-अजहा से ठीक एक दिन पहले, 5 जून को आईसीयू से बाहर निकाला गया है. उन्होंने कहा, 'आज दीपिका आईसीयू से बाहर आ गई हैं. यह हमारे लिए बहुत खुशी का पल है. वह तीन दिन तक आईसीयू में थीं और अब उनकी हालत बेहतर हो रही है. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल के कमरे में शिफ्ट कर दिया है. सर्जरी बड़ी थी, इसलिए वह कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगी.' शोएब ने डॉक्टरों और फैंस का समर्थन के लिए आभार जताया.

सर्जरी के दौरान शोएब की हालत

शोएब ने सर्जरी के दौरान के तनावपूर्ण पलों को याद किया और बताया कि दीपिका को सुबह 8:30 बजे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और वह रात 11:30 बजे बाहर आईं. शोएब ने बताया, 'यह 14 घंटे की लंबी सर्जरी थी. शाम 6-7 बजे तक कोई अपडेट न मिलने से हम सभी घबरा गए थे. डॉक्टरों ने पहले ही बता दिया था कि अगर कोई अपडेट नहीं आता, तो समझें कि सर्जरी ठीक चल रही है. फिर भी, यह हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था.'  

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. शोएब ने बताया, 'डॉक्टरों को दीपिका की पित्ताशय की थैली में पथरी मिली, जिसे निकालना पड़ा. साथ ही, लीवर का एक छोटा हिस्सा भी हटाया गया, क्योंकि ट्यूमर कैंसरयुक्त था. डॉक्टरों ने आश्वासन दिया कि लीवर अपने आप ठीक होने वाला अंग है, इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है. लेकिन हमें उनकी अच्छी देखभाल करनी होगी.' दीपिका अब अस्पताल में चिकित्सा निगरानी में हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.

दीपिका ने साझा की थी बीमारी की जानकारी

28 मई को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल थे. पेट में दर्द के कारण अस्पताल गए, जहां पता चला कि मेरे लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जो स्टेज 2 कैंसर है.' उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद पूरी तरह ठीक होने का भरोसा दिलाया था.