menu-icon
India Daily

फिर डराने लगा कोरोना, 2700 के पार पहुंची एक्टिव केसों की संख्या, देशभर में दर्ज की गईं 7 मौतें

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 2,710 तक पहुंच गए हैं. इनमें से अधिकांश मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. महीनों की शांति के बाद, देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Covid-19 Caese in India
Courtesy: x

Covid-19 Caese in India: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 2,710 तक पहुंच गए हैं. इनमें से अधिकांश मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. महीनों की शांति के बाद, देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. 25 मई को समाप्त हुए सप्ताह में कोविड संक्रमण के मामलों में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई, जिससे 1,000 का आंकड़ा पार कर गया. 

आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 1,147 मामले सामने आए हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294, और गुजरात में 223 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक और तमिलनाडु में 148-148 मामले सामने आए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 116 मामले दर्ज हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि केरल में अधिक मामलों का कारण वहां व्यापक स्तर पर किए गए परीक्षण हो सकते हैं. 

पिछले 24 घंटों में सात मौतें

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से सात लोगों की मौत हो गई है. इस साल के पहले पांच महीनों में मरने वालों की कुल संख्या 22 हो गई है., महाराष्ट्र में दो मौतें दर्ज की गईं, जबकि दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मौतें हुईं. दिल्ली में इस लहर की यह पहली मौत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “कोविड के अधिकांश मामले हल्के हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.'

नए वेरिएंट का प्रभाव

विशेषज्ञों के अनुसार, ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट, एलएफ.7 और एनबी.1.8.1, मामलों में इस उछाल के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. हालांकि, जेएन.1 अभी भी देश में प्रमुख स्ट्रेन बना हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अभी तक एलएफ.7 या एनबी.1.8 को चिंताजनक वेरिएंट (वीओसी) या रुचिकर वेरिएंट (वीओआई) के रूप में वर्गीकृत नहीं किया है. विशेषज्ञों का कहना है, “हालांकि नए वेरिएंट में कुछ हद तक प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता हो सकती है, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वे दीर्घकालिक गंभीर संक्रमण का कारण बन सकते हैं.”

लक्षण और सावधानियां

नए वेरिएंट के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे हैं, जिनमें बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, और थकावट शामिल हैं. मामलों में वृद्धि को देखते हुए, कई राज्यों ने अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट, और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बुजुर्गों और सह-रुग्णताओं वाले लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है. मिजोरम में सात महीने बाद कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जो इस बात का संकेत है कि वायरस अभी भी सक्रिय है. 

सम्बंधित खबर