Lok Sabha Elections 2024: TMC MLA के विवादित बोल, कहा- राम मंदिर अपवित्र स्थल, यहां हिंदू न करें पूजा-पाठ, FIR दर्ज
TMC MLA Ramendu Sinha Roy News: बंगाल में ममता बनर्जी के एक विधायक ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय ने अयोध्या के राम मंदिर को अपवित्र स्थल बता दिया है.
TMC MLA Ramendu Sinha Roy: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक ने विवादित बयान दिया है. टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय ने राम मंदिर को अपवित्र स्थान बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय हिंदू को ऐसे अपवित्र स्थल पर पूजा नहीं करनी चाहिए.
टीएमसी विधायक के इस बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इससे पहले राहुल गांधी भी अपनी यात्रा में कह चुके हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म स्टार्स, क्रिकेट खिलाड़ियों को बुलाया गया था, लेकिन मजदूर, ओबीसी, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया.
TMC विधायक पर BJP ने दर्ज कराई FIR
रामेंदु सिन्हा रॉय के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का कहना है कि राम मंदिर को अपवित्र बता कर टीएमसी विधायक ने सच्चे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. बंगाल बीजेपी के नेताओं ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने X पर कहा, ‘दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं.’ इसके बाद थाने में शिकायत दी और टीएमसी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई.
सुवेंदु अधिकारी ने बोला हमला
इस मामले को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर हमला किया है. कहा कि यह है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सच्चाई है. हिन्दुओं पर आक्रमण करते करते उनकी हिम्मत इतनी बड़ गई है कि वह अब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को ‘अपवित्र’ बताने की दुष्टता करने लगे हैं. तारकेश्वर विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय ने भव्य राम मंदिर को अपवित्र कहा है.