menu-icon
India Daily

चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, मेहराब ढहने से 9 की मौत, कई घायल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर बन रही एक मेहराब अचानक ढह गई, जिसके मलबे में कई प्रवासी मजदूर फंस गए. हादसे में एक मजदूर को गंभीर चोटें आईं, जबकि दस से अधिक मजदूरों को गंभीर हालत में नॉर्थ चेन्नई के स्टैनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, मेहराब ढहने से 9 की मौत, कई घायल
Courtesy: X

Chennai Thermal Power Station Accident: मंगलवार को चेन्नई के एननोर स्थित नॉर्थ चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें नौ मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. 

मेहराब ढहने से हादसा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर बन रही एक मेहराब अचानक ढह गई, जिसके मलबे में कई प्रवासी मजदूर फंस गए. हादसे में एक मजदूर को गंभीर चोटें आईं, जबकि दस से अधिक मजदूरों को गंभीर हालत में नॉर्थ चेन्नई के स्टैनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO) के अध्यक्ष डॉ. जे. राधाकृष्णन ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया.

जांच और बचाव कार्य जारी

अवादी पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि मेहराब ढहने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

मधुरै में भी हुआ था ऐसा हादसा

इससे पहले फरवरी में मधुरै के मट्टुथावनी बस स्टैंड पर 1981 में बनी ऐतिहासिक मेहराब को तोड़ने के दौरान एक पिलर ढह गया था, जिसमें एक अर्थमूवर ऑपरेटर की मौत और ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल ठेकेदार का इलाज गवर्नमेंट राजाजी अस्पताल में हुआ.