menu-icon
India Daily

'सोचते हैं कि वह राजा हैं, लेकिन जल्द ही जेल जाएंगे,' राहुल गांधी का असम के CM सरमा पर करारा हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चायगांव में पार्टी की एक बैठक में बोलते हुए कहा, "असम के मुख्यमंत्री सोचते हैं कि वह 'राजा' हैं, लेकिन वह जल्द ही जेल में होंगे."

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Congress leader Rahul Gandhi Attack Assam CM
Courtesy: Social Media

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (16 जुलाई) को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला. छायगांव में आयोजित एक पार्टी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरमा पर ‘राजा’ की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि भाजपा नेता के लिए जेल का रास्ता ज्यादा दूर नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, “असम का मुख्यमंत्री खुद को ‘राजा’ समझता है, लेकिन वह जल्द ही जेल में होगा. उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे."

भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की जवाबदेही

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने अपने भाषण में असम के मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा और उनके परिवार को राज्य की जनता जवाबदेह ठहराएगी. कांग्रेस सांसद ने जोर देकर कहा, “कांग्रेस उन्हें जेल नहीं भेजेगी, जनता ऐसा करेगी.” गांधी ने असम की जनता से एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया.

राजनीतिक माहौल में हलचल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का यह बयान असम के राजनीतिक परिदृश्य में नई हलचल पैदा कर सकता है. हिमंता बिस्वा सरमा, जो पहले कांग्रेस में थे और बाद में भाजपा में शामिल हुए, असम में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. गांधी के इस हमले को कांग्रेस की ओर से राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. यह बयान न केवल भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की आक्रामकता को दर्शाता है, बल्कि असम में आगामी राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है.

राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले असम के सीएम?

हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके जवाब में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जवाब दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,''लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल ज़रूर भेजेंगे’, यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा. सीएम सरमा ने आगे लिखा, " वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, लेकिन हमारे नेता जी यह भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं."

जनता का भरोसा और भविष्य

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में असम की जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता की ताकत ही सच्ची जवाबदेही सुनिश्चित कर सकती है. यह बयान असम में कांग्रेस की सक्रियता और जनता के बीच अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की कोशिश को दर्शाता है.