नई दिल्ली: सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं हैं. बीते कुछ दिनों से सोनिया गांधी की तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए बीती रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में अस्पताल की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी फिलहाल ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य पर चेस्ट फिजिशियन नजर बनाए हुए हैं. हालांकि पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी केवल रूटीन इलाज के लिए एडमिट हुई है, उन्हें पुरानी खांसी की समस्या है.
नियमित चेक-अप के लिए अस्पताल
सोनिया गांधी कुछ दिनों पहले भी अस्पताल पहुंची थीं. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से उन्हें खांसी की गंभीर समस्या होती है. जिसकी वजह से वह नियमित तरीके से चेक-अप के लिए अस्पताल आती रहती है. इसी बीच उन्हें सोमवार की रात में भर्ती कराया गया है. कुछ महीने पहले उन्हें पेट की समस्या की वजह से इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिनों उन्हें छुट्टी भी दे गई थी. इस दौरान गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ ने उनकी देखरेख की थी. पेट में इन्फेक्शन की शिकायतों के कारण 15 जून को उन्हें भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वह 19 जून अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं.
79 साल की हो चुकी सोनियां गांधी को उम्र की वजह से बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं. उन्हे रूटीन हेल्थ चेक-अप की वजह से बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं. 7 जून को उन्होंने हिमाचल के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अपना नियमित चेक-अप करवाया था. इस बात की जानकारी खुद हिमाचल के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने दी थी. सोनिया गांधी राजनीति की दुनिया से लगभग दूर हो चुकी है. उन्होंने दो साल पहले ही लोकसभा से रिटायरमेंट ले लिया है. हालांकि राज्यसभा में अभी भी उपस्थित होती है. 25 सालों तक रहने के बाद 2024 में ही उन्होंने लोकसभा से खुद को अलग कर लिया था. सोनिया कांग्रेस के अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी काफी सालों तक संभाली हैं.