menu-icon
India Daily

DA Hike: दिवाली से पहले 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, DA में होगी बंपर बढ़ोतरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी?

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी सीजन में एक शानदार उपहार देने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले सरकार महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
7th pay commission
Courtesy: x

DA Hike: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी सीजन में एक शानदार उपहार देने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले सरकार महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है. इस कदम से लगभग 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा.

केंद्र सरकार अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. इस बदलाव के बाद कर्मचारियों का DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा, जो जुलाई 2025 से प्रभावी होगा. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, "कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने का बकाया भी मिलेगा, जिसका भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ किए जाने की उम्मीद है." यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए दिवाली के उत्साह को और बढ़ाएगी, क्योंकि इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

महंगाई भत्ते में सालाना दो बार संशोधन

केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते में बदलाव करती है. पहला संशोधन जनवरी-जून की अवधि के लिए होली से पहले और दूसरा जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए दिवाली से पहले किया जाता है. पिछले साल, 16 अक्टूबर 2024 को सरकार ने DA में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इस बार भी कर्मचारी उत्साहित हैं, क्योंकि यह वृद्धि उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगी.

DA की गणना का आधार

7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते की गणना उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. यह सूचकांक पिछले 12 महीनों के औसत आंकड़ों पर आधारित होता है. जुलाई 2024 से जून 2025 तक का औसत CPI-IW 143.6 रहा, जो 58% DA की दर को दर्शाता है. इसका अर्थ है कि जुलाई-दिसंबर 2025 के दौरान कर्मचारियों का DA 3% बढ़ जाएगा.

सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी?

इस बढ़ोतरी का असर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की आय पर स्पष्ट दिखेगा. उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो 55% DA के तहत उसे 27,500 रुपये भत्ता मिलता था. अब 58% DA के साथ यह राशि बढ़कर 29,000 रुपये हो जाएगी, यानी हर महीने 1,500 रुपये अतिरिक्त. इसी तरह, 30,000 रुपये की बेसिक पेंशन वाले पेंशनभोगी को पहले 16,500 रुपये (55%) DR मिलता था, जो अब बढ़कर 17,400 रुपये (58%) हो जाएगा, यानी 900 रुपये की अतिरिक्त मासिक आय.

7वें वेतन आयोग की अंतिम बढ़ोतरी

यह DA वृद्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी होगी, जिसकी अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है. सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी है, लेकिन इसके नियम, अध्यक्ष और सदस्यों का चयन अभी बाकी है.