ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया का रूबरु कराने वाली कर्नल सोफिया की बहन का बॉलीवुड से है गहरा रिश्ता

Sofiya Qureshi Sister Bollywood Connection: कर्नल सोफिया कुरैशी पाकिस्तानी सेना की प्रवक्ता हैं. उनकी बहन सना कुरैशी एक जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री हैं. सना ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम किया है और वह अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं.

Imran Khan claims
social media

Sofiya Qureshi Sister Bollywood Connection: ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक कार्रवाई के बाद देशभर की निगाहें प्रेस ब्रीफिंग्स पर टिकी हैं. इन ब्रीफिंग्स में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व कर रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी हर रणनीतिक पहलू और सैन्य गतिविधि की जानकारी विस्तार से साझा कर रही हैं. उनके आत्मविश्वास और स्पष्ट भाषा ने उन्हें देश की सेना की एक सशक्त आवाज बना दिया है.

कर्नल सोफिया कुरैशी का सफर प्रेरणादायक है. उन्होंने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्ट्री में मास्टर्स किया था और पीएचडी की पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन जब भारत सरकार ने महिलाओं के लिए सेना में उच्च पदों के लिए अवसर खोले, तो उन्होंने अपने शोध कार्य को छोड़कर वर्दी पहनने का निर्णय लिया. सेना में शामिल होकर उन्होंने न सिर्फ अपनी देशभक्ति साबित की, बल्कि वह मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज़ की अगुवाई करने वाली पहली महिला अधिकारी भी बनीं.

बहन का फिल्मी दुनिया से कनेक्शन

जहां कर्नल सोफिया देश की सीमाओं की रक्षा में जुटी हैं, वहीं उनकी बहन शायना कुरैशी का कनेक्शन बॉलीवुड से है. शायना खुद एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन पर्दे के पीछे उनका बड़ा रोल है. वह मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं, जहां विज्ञापन और फिल्मों का निर्माण किया जाता है. उनकी कंपनी ने कई चर्चित एड फिल्मों और प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. इस तरह एक बहन देश की सुरक्षा में अग्रसर है तो दूसरी रचनात्मक दुनिया में अपनी पहचान बना रही है.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं सोफिया

ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग्स में लगातार दिखने के बाद कर्नल सोफिया सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. उनकी स्पष्ट और हिंदी में दी गई ब्रीफिंग ने उन्हें आम जनता से जोड़ दिया है. लोग उनके आत्मबल, निर्णय क्षमता और भाषा की सरलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

India Daily