menu-icon
India Daily

ट्रेन डिरेल करने की एक और साजिश? कानपुर में रेल पटरी पर मिला एलपीजी सिलेंडर

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि आज (22 सितंबर) सुबह 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी को ड्राइवर ने पटरियों पर गैस सिलेंडर पड़ा देखा, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
LPG cylinder found on rail tracks on Kanpur
Courtesy: Social Media

ट्रेन के पटरी से उतारने की एक और साजिश का पता चला है. अब कानपुर के महाराजपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है. प्रेमपुर स्टेशन के पास रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर मालगाड़ी के लोको-पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. यह ट्रेन कानपुर से प्रयागराज जा रही थी. रेलवे पुलिस ने सिलेंडर को ट्रैक से हटा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि आज (22 सितंबर) सुबह 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी को ड्राइवर ने पटरियों पर गैस सिलेंडर पड़ा देखा, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. रेलवे आईओडब्ल्यू (कार्य निरीक्षक), सुरक्षा और अन्य टीमों ने सिलेंडर की जांच की और उसे पटरियों से हटाया. निरीक्षण करने पर पता चला कि 5 लीटर का सिलेंडर खाली था. मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

टल गया बड़ा हादसा

इस महीने की शुरुआत में प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, एलपीजी सिलेंडर को पटरी पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. 

मौके पर फोरेंसिक टीम

सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और रेलवे सुरक्षा बल भी मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोको पायलट (चालक) ने वस्तु को देखने के बाद आपातकालीन ब्रेक लगाए. ट्रेन रुकने से पहले सिलेंडर से टकराई, लेकिन टक्कर के परिणामस्वरूप सिलेंडर पटरियों से दूर चला गया.