menu-icon
India Daily

चुपके से घर में घुस आया खतरनाक कोबरा, युवक की मच्छरदानी में दुबक कर सो गया, जैसे खुली शख्स की आंख...

ओडिशा के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के पास दहीसाही गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जहरीला कोबरा मिट्टी के घर में घुस गया और मच्छरदानी के अंदर सो रहे एक युवक के बगल में लेट गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
cobra fell asleep in the mosquito net of youth
Courtesy: ai image canva

Similipal Tiger Reserve incitent : ओडिशा के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के पास दहीसाही गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जहरीला कोबरा मिट्टी के घर में घुस गया और मच्छरदानी के अंदर सो रहे एक युवक के बगल में लेट गया. यह घटना सुबह के समय हुई, गनीमत रही की इस दौरान सांप और युवक में से कोई हताहत नहीं हुआ. वन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने व्यक्ति और सांप दोनों को सुरक्षित बचा लिया.

घटना उस समय हुई जब एक कोबरा मच्छरदानी के अंदर घुस गया, जहां घर का मालिक गहरी नींद में सो रहा था. आश्चर्य की बात यह है कि कोबरा ने कोई हमला नहीं किया और शांति से युवक के बगल में लेट गया. कोबरा को देखकर घर के मालिक ने धैर्य बनाए रखा और तुरंत अपने परिवार के एक सदस्य को वन विभाग की बचाव टीम को सूचित करने का निर्देश दिया. इस शांत और समझदारी भरे व्यवहार ने स्थिति को और खतरनाक होने से बचा लिया.

वन विभाग की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही वन विभाग ने अपने प्रशिक्षित विशेषज्ञ कृष्ण गोछायात को मौके पर भेजा. जब वे घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कोबरा और युवक मच्छरदानी के अंदर अगल-बगल लेटे हुए थे. यह नजारा कोबरा देखकर वन विभाग का कर्मचारी भी हैरान रह गया. बचावकर्ता ने बताया, "हमने सबसे पहले युवक को सुरक्षा को प्राथमिकता दी और उन्हें पहले बाहर निकाला. इसके बाद, हम मच्छरदानी में घुसे और कोबरा को सफलतापूर्वक पकड़ लिया."

भारी बारिश के चलते घर में घुसा सांप 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण सांप अपने प्राकृतिक आवास से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं. कोबरा जैसे जहरीले सांप आमतौर पर इंसानों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस होता है या वे घिर जाते हैं, तो आत्मरक्षा में हमला कर सकते हैं. यह सांपों की स्वाभाविक प्रवृत्ति है, जो उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देती है.