menu-icon
India Daily
share--v1

'भाजपाई अब सपा की ज़मीन पर खेलने के लिए मजबूर', CM योगी ने खेली हॉकी तो अखिलेश ने कसा तंज

CM Yogi Played Hockey: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया.

auth-image
Gyanendra Tiwari
'भाजपाई अब सपा की ज़मीन पर खेलने के लिए मजबूर', CM योगी ने खेली हॉकी तो अखिलेश ने कसा तंज

नई दिल्ली.  2024 का रण जीतने के लिए उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में हलचलों का दौर शुरू हो गया है. बीते मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) पर झांसी में करीब 2000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने हॉकी ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया और हॉकी भी खेली. मुख्यमंत्री योगी के हॉकी खेलने को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसते हुए हमला बोला है.


योगी के हॉकी खेलने पर क्या बोले अखिलेश

मुख्यमंत्री द्वारा बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हॉकी खेले जाने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर (X) पर पोस्ट करते हए तंज कसा है. 

“आज जब झांसी में सपा के बनाए एस्ट्रोटर्फ पर मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ तो न जाने किसने कहा भाजपाई अब सपा की जमीन पर खेलने के लिए मजबूर हैं. मुख्यमंत्री ने हॉकी को नई ट्रिक भी दी कि गलती को इतनी जल्दी सुधारो कि लोगों को दिखाई न दे और कोई उंगली उठाए तो कह दो हम चूके नहीं थे, विपक्षी को धोखा दे रहे थे, उसका ध्यान बंटा रहे थे. वैसे भी धोखा देने के मामले में भाजपाइयों का कोई मुकाबला नहीं है. वैसे सद्भावना में एक सलाह ये है कि ऐसे प्रयास का जोखिम वो कभी तैराकी में न उठाएं. शुभ रात्रि!”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day)  के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया. साथ ही साथ  हॉकी संग्रहालय (Hockey Museum) का उद्घाटन और अवलोकन भी किया.

सीएम ने मंगलवार को अपने संबोधन में कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा- बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी के लिए अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता रहा होगा लेकिन डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor) और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ जब औद्योगिक दृष्टि से यह विकसित क्षेत्र बनेगा तो दुनिया कार्य करने के लिए झांसी (Jhansi) और बुंदेलखंड (Bundelkhand) में आएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान कैबिनेट की बैठक में कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या पर किया गया चिंतन, इन कदमों पर किया गया विचार