menu-icon
India Daily
share--v1

'यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा', CM Yogi ने मनचलों के लिए जारी किया सख्त फरमान

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में महिला उत्पीड़न जैसा अपराध करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा..

auth-image
Avinash Kumar Singh
'यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा', CM Yogi ने मनचलों के लिए जारी किया सख्त फरमान

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में छेड़छाड़ के बाद एक छात्रा की मौत का मामला गरमाया हुआ है. अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने समाज में मौजूद अपराधियों को चेतावनी देते हुए साफ कह दिया कि अगर राज्य में कोई महिला उत्पीड़न जैसा अपराध करेगा तो 'यमराज' उसका इंतजार कर रहे होंगे.

दरअसल, सीएम योगी रविवार को गोरखपुर पहुंच थे. यहां उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. फिर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा 'कानून संरक्षण के लिए है. कानून को बंधक बनाकर व्यवस्थआ में सेंध लगाने का प्रसास करने की किसी को भी इजाजत नहीं है.'

छेड़खानी करने वालों को यमराज के पास भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा

योगी आदित्यनाथ ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा 'कानून सुरक्षा के लिए है, अगर किसी ने बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे. उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा. हमें सुरक्षा का बेहरीन वातावरण देना होगा.'

अंबेडकरनगर की घटना के बाद सीएम योगी ने दिया बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ का ये बयान तब आया जब प्रदेश के अंबेडकरनगर में शुक्रवार को स्कूल से घर वापस लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाद में इस मामले में जानकारी सामने आई कि कुछ बाइक सवार युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी.

आखिर क्या हुआ था?

बताया गया है कि जब छात्रा अपने स्कूल के बाद साइकिल से वापस घर लौट रही थी तब कुछ बदमाश उसका दुपट्टा छीनकर भागने लगे थे, लिहाजा वह सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रही एक बाइक ने उसे कुचल दिया. इस तरह छात्रा की मौत हो गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. ये पूरा मामला अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का था.

तीनों आरोपी गिरफ्तार

अंबेडकरनग के हंसवर थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.  आरोपियों की पहचान दुपट्टा खींचने वाले सहबाज और उसके भाई अरबाज के रूप में हुई, जबकि छात्रा पर गाड़ी चलाने वाले आरोपी का नाम फैसल बताया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती हैं आरोपी

अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा के अनुसार, जब इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी तीनों वाहन से कूदकर भागे, आरोपियों ने पुलिस राइफल भी छीन ली और हमारी टीम पर गोलीबारी की, इस दौरान जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया. फिलहाल तीनों अस्पताल में भर्ती हैं.