menu-icon
India Daily

'विपक्ष का हो डिप्टी स्पीकर...', राहुल गांधी को चिराग पासवान ने दिखा दिया आईना

Chirag Paswan: बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने डिप्टी स्पीकर पोस्ट को लेकर जारी विवाद पर राहुल गांधी को आईना दिखाया है. चिराग पासवान ने कहा कि कई राज्य ऐसे हैं जहां विपक्ष सरकार चला रहा है और वहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों ही पद उसी के पास हैं.

auth-image
India Daily Live

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले मांग की थी कि लोकसभा का डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर सत्ता पक्ष डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दे तो कांग्रेस भी स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का समर्थन करेगा. हालांकि, सत्ता पक्ष ने ये शर्तें स्वीकार नहीं कीं. अब लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ही चुने गए हैं. उनको बधाई देते हुए एलजेपी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन्हें आईना दिखा दिया.

चिराग पासवान ने अपने संबोधन में कहा, 'हम लोग आज सिर्फ आपको (स्पीकर को) बदाई देने के लिए खड़े हुए हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जब विपक्ष के द्वारा कई बातें कही जाती हैं, कई बार जब आप एक उंगली उठाते हैं तो वही उंगलियां आपकी ओर भी उठती हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद आपके ही पास है, जहां एनडीए के घटक दल के पास ये पद नहीं हैं. विपक्षी पार्टियां सरकार चला रही हैं और उनके पास ही ये पद हैं.'

बिहार की हाजीपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'मैं सभी साथियों से कहना चाहूंगा कि हमें जहां चुनाव लड़ना था, हम लड़ चुके हैं और यहां जीतकर आ गए हैं. अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को यहां रखें.' 

Topics

    Parliament Session