नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में सीएम के तौर पर विष्णु देव साय के नाम के ऐलान के बाद दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है. विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है कि सूबे में डिप्टी सीएम पद की कमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा संभालेंगे. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह को विधानसभा स्पीकर बनाये जाने की खबर सामने आ रही है.
छत्तीसगढ़ के अगले सीएम विष्णु देव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. ऐसे में जल्द ही विष्णु देव साय बतौर CM पद शपथ ले लेंगे. रायपुर में BJP विधायक दल की बैठक में सीएम के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान किया गया. दिल्ली से रायपुर भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान किया है.
Chhattisgarh Chief Minister-designate Vishnu Deo Sai meets Governor Biswabhusan Harichandan at Raj Bhavan and stakes claim to form the government. pic.twitter.com/cN1YJMWmEE
— ANI (@ANI) December 10, 2023
विष्णुदेव साय के सियासी सफर की शुरुआत साल 1989 में ग्राम पंचायत बगिया के पंच के रूप में किया था. साल 1990 में उन्होंने पहली बार जिले के तपकरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल करके विधायक चुने गए थे. साल 1999, 2004, 2009 और 2014 में 4 बार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए. उसके बाद साल 2014 में मोदी सरकार में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री रहे. साय को संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है. पार्टी ने उन्हें 2006 और 2020 में दो बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके है. मौजूदा समय में विष्णुदेव साय बीजेपी के राष्ट्रीय कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. विष्णुदेव साय आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कुनकुरी विधानसभा से बड़ी जीत हासिल करके छत्तीसगढ़ के अगले सीएम को तौर पर जल्द शपथ लेंगे. वहीं अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.