menu-icon
India Daily

चाबहार पोर्ट पर संकट के बादल, अमेरिका ने नहीं बढ़ाई छूट तो बढ़ेगी भारत की परेशानी

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की ओर से दी गई मौजूदा छूट 26 अप्रैल 2026 तक वैध है. इस छूट के तहत भारत अमेरिकी प्रतिबंधों की मार झेले बगैर ईरान के चाबहार पोर्ट के विकास और संचालन में शामिल रह सकता है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
चाबहार पोर्ट पर संकट के बादल, अमेरिका ने नहीं बढ़ाई छूट तो बढ़ेगी भारत की परेशानी
Courtesy: X

ईरान के चाबहार पोर्ट को लेकर भारत की अहम योजना एक बार फिर चर्चा में है. अमेरिका की ओर से दी गई प्रतिबंधों से छूट (Sanctions Waiver) की समय-सीमा नजदीक आने के कारण भारत और अमेरिका के बीच लगातार बातचीत चल रही है. भारत चाहता है कि यह छूट आगे भी जारी रहे, ताकि चाबहार पोर्ट पर उसका काम बिना रुकावट चलता रहे.

कब खत्म हो रही है मौजूदा छूट?

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की ओर से दी गई मौजूदा छूट 26 अप्रैल 2026 तक वैध है. इस छूट के तहत भारत अमेरिकी प्रतिबंधों की मार झेले बगैर ईरान के चाबहार पोर्ट के विकास और संचालन में शामिल रह सकता है.

भारत सरकार का क्या कहना है?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत मौजूदा व्यवस्था के दायरे में रहकर अमेरिका से बातचीत कर रहा है. सरकार का कहना है कि चाबहार पोर्ट सिर्फ एक व्यापारिक परियोजना नहीं, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए बेहद जरूरी है.

चाबहार पोर्ट भारत के लिए क्यों अहम?

चाबहार पोर्ट ईरान के दक्षिण-पूर्व में ओमान की खाड़ी के पास स्थित है. भारत के लिए यह पोर्ट इसलिए खास है क्योंकि इससे अफगानिस्तान और मध्य एशिया तक पहुंच आसान होती है. इस पोर्ट के जरिए भारत पाकिस्तान को बाइपास कर मिडिल ईस्ट और अफगानिस्तान तक सीधे अपना व्यापार कर सकता है.

2024 में हुआ था लंबी अवधि का समझौता

भारत और ईरान ने साल 2024 में 10 साल का समझौता किया था, जिससे चाबहार में भारत की भूमिका अस्थायी से स्थायी दिशा में बढ़ी. इससे पहले भारत को बार-बार छोटी अवधि की छूट पर काम करना पड़ता था.

अंतरराष्ट्रीय रुचि भी बढ़ी

चाबहार पोर्ट अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. उज्बेकिस्तान जैसे देश भी इसे वैकल्पिक व्यापार मार्ग के रूप में देख रहे हैं. यह पोर्ट इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) का भी अहम हिस्सा है, जो भारत को मध्य एशिया और यूरोप से जोड़ता है.

आगे क्या होगा?

अब सबकी नजर इस बात पर है कि अमेरिका छूट को आगे बढ़ाता है या नहीं. इसका असर भारत की विदेश नीति, व्यापार और ईरान-अमेरिका संतुलन पर सीधा पड़ेगा.