menu-icon
India Daily
share--v1

भारत को मिला पहला 3डी प्रिंटेड डाकघर, अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

3D Printed Post Office: बेंगलुरु में 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित भारत के पहले डाकघर का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने कई प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
भारत को मिला पहला 3डी प्रिंटेड डाकघर, अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित भारत के पहले डाकघर का उद्घाटन किया. इस डाकघर का निर्माण करीब 1100 वर्गफुट में किया गया है. इसके निर्माण में 3डी कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने कई प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं.

'भारत की नई तस्वीर...'
डाकघर का उद्घाटन कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की एक नई तस्वीर जो हमने इस 3डी-प्रिंटेड तकनीक के संदर्भ में देखी. उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि भारत अपनी 4जी और 5जी तकनीक विकसित करेगा. किसी ने कभी नहीं सोचा था कि भारत दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकासकर्ता और निर्माता के रूप में उभरेगा. किसी ने कभी नहीं सोचा था सोचा था कि देश एक विश्व स्तरीय ट्रेन का डिजाइन और निर्माण करने में सक्षम होगा.

'देश के पास निर्णायक नेतृत्व'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में यह इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि देश को एक निर्णायक नेतृत्व और एक ऐसा नेता मिला है जिसे अपने देशवासियों की क्षमताओं पर भरोसा है. 3डी प्रिंटिंग तकनीक संरचनाओं के निर्माण का एक तेजी से उभरता हुआ तरीका है.

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह खटखटाया दरवाजा और मार दी गोली, बिहार के अररिया के पत्रकार विमल यादव की हत्या
ये भी पढ़ें: Viral Video पर Unacademy ने अपने शिक्षक को नौकरी से निकाला, AAP-कांग्रेस ने साधा निशाना, जानें क्या है पूरा मामला