menu-icon
India Daily
share--v1

'राम बाण से ही मेरे ऊपर शुरू हो गई FIR, ये तो शगुन है...', बुर्का उठाने पर घिरीं माधवी लता ने दिया जवाब

Madhavi Latha: पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाकर आईडी से उनका चेहरा मिलाती दिखीं माधवी लता के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब इस पर माधवी लता ने भी जवाब दिया है.

auth-image
India Daily Live
Madhavi Latha
Courtesy: Social Media

हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता माधवी लता हर दिन चर्चा में रहती हैं. असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव में उतरीं माधवी लता हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर करती हैं जिसके चलते वह चर्चाओं में रहती हैं. सोमवार को वोटिंग के दौरान एक लड़की का बुर्का उठाने के चलते माधवी लता एक खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर के बाद माधवी लता का कहना है कि उनके खिलाफ तो तब से एफआईआर दर्ज होने लगी जब उन्होंने राम बाण चला दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी एफआईआर उनके लिए शगुन की तरह हैं.

सोमवार की इस घटना के बारे में बताते हुए माधवी लता ने कहा, 'गोल्डन जुबली स्कूल, जगतपुरा विधानसभा के बारे में हमें सूचना मिली थी कि पीठासीन अधिकारी ने एक लड़की को जाली वोट डालते हुए पकड़ा है. हम मौके पर पहुंचे तो उन लोगों ने बात मानी लेकिन कहा कि लड़की को थाने भेज दिया. हमें सर्किल ऑफिसर ने बताया कि लड़की को घर भेज दिया क्योंकि नाबालिग थी. इन लोगों ने एफआईआर ही नहीं की और बता रहे हैं कि वे बहुत बिजी हैं. मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज करने के लिए खाली बैठे हैं लेकिन वैसे बहुत बिजी हैं.'

अधिकारियों पर भड़कीं माधवी लता

माधवी लता ने आगे कहा, 'हमने पुलिस ऑब्जर्वर से फोन करवाया लेकिन वो बोले कि आप स्क्रीनशॉट लाइए. वो हमसे बोले कि आज हमारे लिए हॉलीडे है. इनके जो मन में आता है, उसको लेकर मेरे खिलाफ एफआईआर डालते हैं. मेरे खिलाफ एफआईआर तो रामबाण से शुरू हो गया जो कि शगुन है. न्याय के ऊपर एफआईआर, धर्म के ऊपर एफआईआर, सच्चाई के ऊपर एफआईआर, आवाज उठाने के लिए एफआईआर.'

इस केस के बारे में माधवी लता ने कहा, 'इस घटना का वीडियो नहीं है न तो ये लोग अब इसको टैंपर करेंगे. हम वो भी देख लेंगे. इसको टैंपर कर लोगे लेकिन जो जिंदा लोगों को मार डाले, उसका क्या करोगे? भगवान कुछ न कुछ पकड़ में दे देता है, चोर कुछ न कुछ छोड़कर जाता ही है, वह सबकुछ ठीक नहीं कर सकता है, कितना बचकर निकलोगे? हम आ रहे हैं पीछे पकड़ने के लिए.'

बता दें कि माधवी लता एक बूथ पर पहुंचकर महिलाओं का बुर्का और नकाब उठाकर उनके चेहरे देख रही थीं और उनके वोटरआईडी लेकर उनके चेहरे का मिलान कर रही थीं. अब उनके खिलाफ धारा 171 सी, 186, 505 (1) (C) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस बार वह बीजेपी के टिकट पर असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती दे रही हैं जो कि हैदराबाद से लगातार कई चुनाव जीत चुके हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!