हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार इलाके में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्रियों के घायल होने की जानकारी है.
इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन का कहना है कि घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.
Himachal Pradesh: SP Sirmaur, Nishchint Singh Negi says, "Eight deaths reported in a bus accident after a private bus enroute from Kupvi to Shimla rolled down the road near Haripurdhar in Sirmaur district. Death toll could rise. There were 30-35 people in the bus. More details…
— ANI (@ANI) January 9, 2026Also Read
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए. अब तक करीब 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया गया.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह बस “जीत कोच” नाम की प्राइवेट बस थी, जो शिमला जिले के कुपवी से सोलन की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि इलाके में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड थी. सड़क पर फिसलन होने के कारण बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी.
संगड़ाह, राजगढ़ और नौहराधार से पुलिस जवानों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. सिरमौर जिले के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी भी नाहन से मौके के लिए निकल चुके हैं. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.