हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर जा रही एक बस में लगी भीषण आग, करीब 25 लोगों के मौत की खबर
Kurnool Bus Fire: हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर जा रही एक बस में आग लगने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर कूलिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक बस में आग लग गई, जिससे करीब 25 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. यह एक प्राइवेट स्लीपर बस है, जो 42 यात्रियों को ले जा रही थी. यह बस चिन्नाटेकूर गांव के पास से गुजरते समय अचानक एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग पूरी बस में फैल गई, जिससे कई यात्री अंदर फंस गए.
हादसे का पता चलता ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि अब कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है जिससे यह पक्का किया जा सके कि आग दोबारा न लगे. खबरों के अनुसार, अब तक करीब 15 घायल यात्रियों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया है.
अब तक 25 शव बरामद किए गए:
हादसे के दौरान वहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बस के जले हुए मलबे से करीब 25 शवों को बरामद किया गया. हालांकि, मरने वालों की सही संख्या तब ही पता चलेगी, जब बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा. यह बस कालेश्वरम ट्रैवल्स नाम की एक प्राइवेट कंपनी की थी. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बस में ड्राइवर और क्लीनर समेत 42 लोग सवार थे.
सीएम चंद्रबाबू नायडू और जगन रेड्डी ने जताया दुख:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख और सदमा जताया. उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही वादा किया कि सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देगी.
नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कुरनूल जिले के चिन्ना टेकूर गांव के पास बस में लगी आग की दुखद घटना के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. सरकार घायलों और मृतकों के परिवारों को पूरा सहयोग देगी."
और पढ़ें
- Aaj ka Mausam: मौसम की नई चाल! दिवाली के बाद दिल्ली बनी गैस चेंबर, अगले 48 घंटे में होगा बारिश और ठंड का डबल अटैक!
- ट्रंप ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों पर लगाया बैन, भारत को 2.7 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका
- असम सरकार का ऐतिहासिक फैसला: आदिवासियों, चाय जनजातियों, मोरान और मटक के लिए 'टू चाइल्ड पॉलिसी' खत्म