menu-icon
India Daily

Aaj ka Mausam: मौसम की नई चाल! दिवाली के बाद दिल्ली बनी गैस चेंबर, अगले 48 घंटे में होगा बारिश और ठंड का डबल अटैक!

Aaj ka Mausam: 24 अक्टूबर 2025 को देशभर में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जबकि दक्षिणी राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj ka Mausam
Courtesy: Social Media

Aaj ka Mausam: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय हल्की धुंध ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया है, जबकि दक्षिण और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, मणिपुर, अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है, जहां वर्षा की मात्रा 7 से 20 सेंटीमीटर के बीच रही.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो आने वाले दिनों में और सक्रिय होगा. यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए और प्रभावी हो सकता है.

दिल्ली में साफ रहेगा मौसम

दिल्ली में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है, हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध या कोहरा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगा. सुबह उत्तरी-पश्चिमी दिशा से 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो दोपहर में बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

हालांकि, वायु गुणवत्ता में सुधार के कोई संकेत नहीं हैं. दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. ‘समीर’ ऐप के मुताबिक, आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 428 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह नौ बजे AQI 326 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर शुरू

उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी यूपी में बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. दिवाली के बाद से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस हो रही है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. देहरादून, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट देखी जाएगी.

पश्चिम भारत में बारिश का सिलसिला जारी

पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. 24 अक्टूबर को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 25 और 26 अक्टूबर को गुजरात और कच्छ में भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है. अगले पांच दिनों में मराठवाड़ा और सौराष्ट्र क्षेत्र में भी हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा.

पूर्वी और मध्य भारत में भी बारिश की संभावना

पूर्वी भारत में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 से 26 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार हैं. ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी आगामी दिनों में बौछारें पड़ सकती हैं. हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.

दक्षिण भारत में मौसम रहेगा सक्रिय

दक्षिण भारत में आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 24 से 28 अक्टूबर के बीच तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में भी 26 से 29 अक्टूबर तक बूंदाबांदी के आसार हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी

IMD ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव जारी रहेगा. जहां उत्तर भारत में तापमान में गिरावट बढ़ेगी, वहीं दक्षिण भारत में तेज हवाओं और बारिश का दौर बना रहेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते ठंड का असर मैदानी इलाकों तक महसूस किया जा सकता है.