menu-icon
India Daily
share--v1

WATCH: बाराबंकी में भरभरा कर ढह गई 3 मंजिला इमारत, 2 की मौत...जारी है राहत और बचाव का काम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत ढह गई है. हादसे में 2 लोगों की जान चली गई जबकि कई घायल हैं. मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोग भी दब गए हैं.

auth-image
Abhiranjan Kumar
WATCH: बाराबंकी में भरभरा कर ढह गई 3 मंजिला इमारत, 2 की मौत...जारी है राहत और बचाव का काम

Barabanki Building Collapsed: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में दर्दनाक हादसा हुआ है. रविवार देर रात यहां तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इमारत में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जिसकी पुष्टि जिला अस्पताल के सीएमएस ने की है.

जारी है राहत और बचाव का काम

हादसे को लेकर बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा, "तड़के करीब 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली...हमने 12 लोगों को बचाया है...हमें जानकारी मिली है कि 3-4 लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं. एसडीआरएफ की टीम मौजूद है." अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम जल्द ही पहुंचेगी...जिन 12 लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है."

 

मच गया कोहराम

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां हाशिम नाम के शख्स का 3 मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया. मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोग भी दब गए हैं.

 

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम रोशनी बानो (उम्र-22 साल) और हकीमुद्दीन (उम्र-28 साल) है. वहीं घायलो में महक, शकीला, सलमान, सुलतान, जैनब,  कुलसुम, जफरूल और समीर शामिल है.

देखें राहत और बचाव कार्य का वीडियो

 

यह भी पढ़ें: J&K: बारामूला में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार, चीनी पिस्टल और हथगोला बरामद