menu-icon
India Daily
share--v1

Budget 2024: अंतरिम बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण, इस मामले में मोरारजी देसाई को छोड़ देंगी पीछे

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठा बजट पेश करके नया रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं. यह उपलब्धि अब तक केवल पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई ने हासिल की थी.

auth-image
Manish Pandey
nirmala sitharaman

हाइलाइट्स

  • मोदी 2.0 सरकार में निर्मला सीतारमण को मिला था वित्त विभाग.
  • इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली बनीं दूसरी महिला

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम (Interim Budget) बजट पेश करेंगी. इस दौरान वो अपना लगातार छठा बजट पेश करके इतिहास रचेंगी. यह उपलब्धि अब तक सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) ने हासिल की थी. 

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश किए हैं और अब अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं. अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही सीतारमण मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा को पीछे छोड़ देंगी जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किए हैं.

आपको बता दें कि मोदी 2.0 सरकार में निर्मला सीतारमण को वित्त विभाग का प्रभार दिया गया था. वह इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था.

देश के इतिहास में सबसे ज्यादा केंद्रीय बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने 1962-69 के दौरान वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 10 बार बजट पेश किया. 

देसाई के बाद पी.चिदंबरम का नाम आता है जिन्होंने 9 बजट पेश किया. इसके बाद प्रणब मुखर्जी और यशवंत सिन्हा ने 8-8 बार बजट पेश किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और देश के चौथे वित्त मंत्री टीटी कृष्णामाचारी ने 6-6 बजट पेश किए हैं.