menu-icon
India Daily

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत की सीमाएं सील, BSF ने 4000 किमी बॉर्डर पर बढ़ाया अलर्ट

हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने देश छोड़कर भारत में शरण ली है. शेख हसीना का हेलीकॉप्टर पहले त्रिपुरा में लैंड किया और फिर वहां से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इसी बीच दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BSF

 Bangladesh Protest: बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के आगे सरकार को झुकने पर मजबूर होना पड़ा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब यहां अंतरिम सरकार शासन की बागडोर संभालेगी. सेना प्रमुख वकार उज जमां ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मैंने सभी राजनीतिक दलों से बात की है और उन्हें बताया है कि सेना कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी.'

इस बीच पड़ोसी राज्य बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों पर भारत की भी पैनी नजर है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किमी क्षेत्र में सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बीएसएस के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी कोलकाता पहुंच गए हैं जहां भारत और बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा की समीक्षा की जाएगा.

भारत ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी
बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत ने बांग्लादेश में रह रहे अपने सभी नागरिकों को रविवार रात को ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. भारत ने अपने सभी नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और आवाजाही को सीमित करने को कहा है. साथ ही अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने का भी आदेश दिया है.

देश छोड़कर भारत पहुंची शेख हसीना
हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने देश छोड़कर भारत में शरण ली है. शेख हसीना का हेलीकॉप्टर पहले त्रिपुरा में लैंड किया और फिर वहां से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

क्यों जल उठा बांग्लादेश
एक निजी समाचार चैनल के अनुसार, शेख हसीना को विवादित आरक्षण व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा. इन विरोध प्रदर्शनों के चलते रविवार से अब तक करीब 106 लोगों की मौत हो चुकी है.