menu-icon
India Daily

सीमा पर BSF को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों का सोना लेकर फरार होने के फिराक में थे तस्कर, रंगे हाथ जवानों ने दबोचा

बी एस एफ की 67 वीं बटालियन को दो दिन पहले खुफिया जानकारी मिली थी कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र से सोने की तस्करी हो सकती है. इसी के तहत 24 जून की सुबह करीब 7: 45 बजे जवानों ने लक्ष्मीपुर गांव से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Gold Smuggling case

सीमा सुरक्षा बल ( B S F ) के जवानों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की सीमाएं उनके होते हुए पूरी तरह सुरक्षित हैं. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 67 वीं बटालियन के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत - बांग्लादेश सीमा पर ₹2.42 करोड़ की सोने की तस्करी को विफल कर दिया है. खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में बी एस एफ ने एक संदिग्ध तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा , जो मोटरसाइकिल के जरिए बांग्लादेश से भारत में सोना ला रहा था. सीट कवर के नीचे छुपाए गए 2.451 किलोग्राम सोने को जब्त कर लिया गया.

इस साहसिक कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया कि बी एस एफ के जवान तस्करी रोकने में न केवल दक्ष हैं , बल्कि पूरी तरह सजग और समर्पित भी हैं .

ऑपरेशन की पूरी कहानी

बी एस एफ की 67 वीं बटालियन को दो दिन पहले खुफिया जानकारी मिली थी कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र से सोने की तस्करी हो सकती है. इसी के तहत 24 जून की सुबह करीब 7 : 45 बजे जवानों ने लक्ष्मीपुर गांव से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका . जब सवार का व्यवहार संदिग्ध लगा तो तलाशी ली गई , जिसमें मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से एक सोने की ईंट और 16 बिस्किट बरामद हुए .

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

तस्कर ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह सोना लक्ष्मीपुर गांव के एक व्यक्ति से मिला था और वह इसे बोयरा गांव होते हुए बनगांव बस स्टैंड पर किसी अज्ञात व्यक्ति को देने जा रहा था. बदले में उसे प्रति किलोग्राम ₹ 1,000 देने का वादा किया गया था . बी एस एफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल व तस्कर को हिरासत में ले लिया है.

BSF ने जताई प्रतिबद्धता

BSF साउथ बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने सफल ऑपरेशन के लिए जवानों को बधाई दी और कहा कि बी एस एफ हर हाल में देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी बी एस एफ की हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करें.