menu-icon
India Daily

Pune bridge collapse: पुणे में इंद्रायणी नदी का पुराना पुल ढहा, दो लोगों की दर्दनाक मौत, CM फडणवीस ने व्यक्त की संवेदना

पुणे के मावल तहसील में रविवार को इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल अचानक ढह गया जिसमे दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई अन्य के नदी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Pune bridge collapse
Courtesy: X

Pune bridge collapse: पुणे के मावल तहसील में रविवार को इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल अचानक ढह गया जिसमे दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई अन्य के नदी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना कुंदामाला इलाके में दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब वीकेंड के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक इस इलाके में इकठ्ठा थे.

तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढह गया, जिसके चलते एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका है, जबकि तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है." पुलिस और बचाव दल मौके पर तुरंत पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें भी घटनास्थल पर तैनात की गईं, जो लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं. 

मुख्यमंत्री की संवेदना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं." फडणवीस ने आगे बताया कि अब तक छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

पुराने पुल की स्थिति

मावल से विधायक सुनील शेलके ने बताया कि ढहा हुआ लोहे का पुल लगभग 30 साल पुराना था. घटना के समय पुल पर करीब 100 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कई लोग नदी में गिर गए, लेकिन कुछ लोग किनारे तक पहुंचने में सफल रहे. इस घटना ने पुराने ढांचों की सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

एनसीपी नेता की प्रतिक्रिया

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "ऐसी आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे. यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ये सभी नागरिक सुरक्षित रहें." सुप्रिया सुले ने पुणे के जिला कलेक्टर से बात कर राहत कार्यों के लिए सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उन्होंने जनता से मानसून के मौसम में सावधानी बरतने और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की.