menu-icon
India Daily

अहमदाबाद और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

अहमदाबाद और नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
अहमदाबाद और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
Courtesy: grok

देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है. शुक्रवार को अहमदाबाद और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए. पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने स्कूल परिसरों की गहन जांच शुरू कर दी है.

अहमदाबाद के स्कूलों में मची अफरा-तफरी

अहमदाबाद में सेंट जेवियर्स और सेंट काबीर सहित कई स्कूलों को बम धमकी के ईमेल मिले. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. स्कूल परिसरों को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच पूरी होने तक सतर्कता बरती जा रही है.

नोएडा में निजी स्कूल को धमकी

नोएडा के एक निजी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिभावकों को सूचना देकर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया. फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया. बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए और स्कूल परिसर की बारीकी से जांच की गई.

पंजाब के मोगा में भी मिल चुकी है धमकी

पिछले सप्ताह पंजाब के मोगा जिले के एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला था. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया. डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई थी. जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला.

पहले भी सामने आ चुके हैं फर्जी ईमेल

पिछले महीने नोएडा, पटियाला और जालंधर के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं. गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि उस दौरान बम निरोधक दस्तों, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सैबोटाज यूनिट ने व्यापक तलाशी ली थी.

पुलिस सतर्क, जांच जारी

पुलिस का कहना है कि मौजूदा मामलों में भी हर पहलू से जांच की जा रही है. आसपास के मेट्रो स्टेशन, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. प्रारंभिक जांच में धमकियों के फर्जी होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया है कि सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

सम्बंधित खबर