menu-icon
India Daily

इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

मंगलवार की सुबह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2211 कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी थी. उड़ान के दौरान क्रू को एक बम की धमकी से संबंधित मैसेज मिला, जिसके बाद तुरंत विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Indigo
Courtesy: Social Media

कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, और विमान की गहन जांच शुरू की गई. इस घटना ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

मंगलवार की सुबह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2211 कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी थी. उड़ान के दौरान क्रू को एक बम की धमकी से संबंधित संदेश प्राप्त हुआ, जिसके बाद तुरंत विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया. सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को निकटतम हवाई अड्डे नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए निर्देशित किया गया. 

नागपुर एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने तुरंत मौके पर पहुंचकर विमान को घेर लिया. सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया और उन्हें टर्मिनल के सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया. इसके बाद विशेषज्ञों की एक टीम ने विमान की गहन तलाशी शुरू की, जिसमें बम डिटेक्शन उपकरणों और स्निफर डॉग्स का उपयोग किया गया.

प्रारंभिक जांच और यात्रियों की स्थिति

प्रारंभिक जांच में अभी तक विमान में किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है. नागपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह धमकी एक अफवाह या मजाक भी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कोई जोखिम नहीं उठाया जा सकता.  विमान में सवार यात्रियों को नागपुर एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था के तहत रखा गया है. इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.