Bomb Blast In Palamu: झारखंड के पलामू जिले में मतदान की पूर्व संध्या पर बम फट गया. बम फटने के कारण तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, तीन नाबालिगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार शाम पांच बजे के आस-पास की बताई जा रही है.
VIDEO | Four persons, including three minors, killed in blast in Jharkhand's Palamu. More details awaited. pic.twitter.com/itDdChqiQH
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चंद्रशेखर सिंह पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चंद्रशेखर सिंह पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में हुई है. यहाँ के नौडीहा गांव में कबाड़ तोड़ने के दौरान बम फट गया. बम फटने की वजह से दुकानदार मोटू मियां और मौके पर मौजूद तीन नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेश्मा रामेसन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना स्क्रैप डीलर के यहां हुई है. इस घटना में तीन नाबालिगों सहित कुल चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हम बम विस्फोट की संभावना सहित हर पहलू से घटना की जांच कर रहे हैं.घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. पलामू विस्फोट में मोटू मियां, उसका बच्चा हजरत, चरकू अंसारी शामिल हैं. विस्फोट के कारण मोटू मियां के दोनों पैर और हाथ उखड़ गए. तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.