नई दिल्ली: देश का आम बजट 1 फरवरी का पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. तैयारी जोरों पर है और इससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट से रेलवे, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बड़ी उम्मीद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यह लगातार नौवीं बार बजट पेश करने की तैयारी है, जो न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में महिला वित्त मंत्री के रूप में सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 में यह जिम्मेदारी संभाली थी. तब से अब तक उन्होंने लगातार कई बजट पेश करके कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
अब 1 फरवरी 2026 को नौवां बजट पेश करने के साथ निर्मला सीतारमण दुनिया की पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी, जिन्होंने लगातार 9 बार संसद में बजट प्रस्तुत किया हो. यह उपलब्धि न केवल भारत की आर्थिक नीतियों में उनकी स्थिरता और निरंतरता को दर्शाती है, बल्कि महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे लंबा बजट भाषण दिया है. उन्होंने साल 2020-21 का बजट पेश करने के दौरान भारत के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. वित्त मंत्री सीतारमण ने तब 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण दिया था. इस रिकॉर्ड को बनाते हुए उन्होंने साल 2019 में 2019-20 के लिए दिए गए खुद के ही बजट भाषण के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. साल 2019-20 के बजट पेश के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 घंटा 17 मिनट की स्पीच दी थी.
देश की आर्थिक स्थिति, महंगाई नियंत्रण, रोजगार सृजन और विकास योजनाओं को और मजबूत करने के लिए इस बजट से काफी कुछ अपेक्षित है. पिछले बजटों में मध्यम वर्ग को राहत, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर और डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए गए हैं. अब 2026 का बजट इन प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.