menu-icon
India Daily

दिवाली से पहले धक-धक गर्ल ने किया धमाका, 1 लाख की ड्रेस पहनकर किया जोरदार डांस

 माधुरी के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. हालांकि इस वीडियो में जो सबसे ज्यादा देखने वाली बात है वो है माधुरी की ड्रेस. वीडियो देखने के बाद यह समझ ही नहीं आ रहा की तारीफ माधुरी की की जाए या उनकी ड्रेस की

auth-image
Edited By: India Daily Live
Madhuri Dixit
Courtesy: INSTAGRAM

Bollywood News: नब्बे के दशक में बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार रहीं माधुरी दीक्षित के हुस्न की अदाओं की जादूगरी आज भी लोगों को सिर चढ़कर बोलती है. उनके डांस का तो जवाब ही नहीं! माधुरी के एक ठुमके पर आज भी करोड़ों दिलों की धड़कनें थम जाती हैं. माधुरी के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. हालांकि इस वीडियो में जो सबसे ज्यादा देखने वाली बात है वो है माधुरी की ड्रेस. वीडियो देखने के बाद यह समझ ही नहीं आ रहा की तारीफ माधुरी की की जाए या उनकी ड्रेस की क्योंकि वैसे तो माधुरी खूबसूरत हैं ही लेकिन यह ड्रेस माधुरी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. जब आप इस ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो आपके तोते उड़ जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

माधुरी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने क्रेप फेब्रिक में स्कूप नेकलाइन का बिना आस्तीन का काला बस्टियर टॉप पहना है, जिसे हाथ से कढाई किए गए मिरर वर्क और सेक्विन डिटेलिंग के साथ खूबसूरती से सजाया गया है. उन्होंने इसे मैटेलिक सेक्विन, स्टड, मोतियों और लटकन वाली हेमलाइन से सजे एक ऑफ-व्हाइट जॉर्जेट शॉर्ट केप के साथ जोड़ा, जो उन्हें एक शाही लुक दे रहा था.

कीमत 96,800
अब बात कर लेते हैं इस सूट की कीमत की. तो जनाब माधुरी द्वारा पहने गए इस सूट की कीमत 96,800 रुपए है यानी करीब एक लाख रुपए. उनके इस सूट को डिजाइनर नूपुर कनोई ने डिजाइन किया है.

सुपरहिट गाने पर किया धमाल डांस
इस वायरल वीडियो में माधुरी 90वे के दशक के सुपरहिट सॉन्ग 'सांवली सलोनी तेरी मीठी-मीठी बातें गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.'