menu-icon
India Daily

Rahul Gandhi Sikhs Remarks: 'अमेरिका में जो कहा, भारत में दोहराएं... मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा', भाजपा प्रवक्ता की राहुल गांधी को चेतावनी

Rahul Gandhi Sikhs Remarks: भाजपा के प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका के दौरे के दौरान सिखों के बारे में जो कुछ कहा, उसे सिर्फ भारत में दोहरा दें. अगर वे ऐसा करते हैं तो फिर मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा. आइए, जानते हैं कि आखिर राहुल गांधी ने सिखों को लेकर ऐसा क्या बयान दिया है.

auth-image
India Daily Live
Rahul Gandhi US Visit
Courtesy: कांग्रेस एक्स हैंडल

Rahul Gandhi Sikhs Remarks: भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भारत में सिखों के बारे में अपनी टिप्पणी दोहराने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि वह उन्हें अदालत में घसीटेंगे. आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में 1984 के दिल्ली दंगों के दौरान 3000 सिख मारे गए थे.

आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली में 3000 सिखों का नरसंहार किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई... वे (राहुल गांधी) यह नहीं कहते कि यह सब तब हुआ जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे... मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे भारत में दोहराएं और फिर मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज करूंगा और उन्हें अदालत में घसीटूंगा.

आखिर राहुल गांधी ने सिख वाले बयान में क्या कहा था?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं. अपने दौरे पर उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति होगी या नहीं. राहुल गांधी ने वर्जीनिया में कहा कि सबसे पहले, आपको ये समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है. ये सतही है. आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बारे में है कि क्या...एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी, या एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा? लड़ाई इसी बारे में है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने भी साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी विदेश में सरकार पर हमला नहीं किया. चौहान ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का पद एक जिम्मेदारी वाला पद होता है. मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे, तब उन्होंने विदेशी धरती पर कभी देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की... लगातार तीसरी बार हारने के कारण उनके मन में भाजपा विरोधी, आरएसएस विरोधी और मोदी विरोधी भावनाएं घर कर गई हैं... वह लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. देश की छवि खराब करना देशद्रोह के बराबर है... संविधान पर हमला किसने किया? आपातकाल किसने लगाया? वह भारत जोड़ो यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन वह न तो भारत के साथ और न ही भारत के लोगों के साथ एक हो पा रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी बोले- झूठ का प्रचार उजागर हो जाएगा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डरी हुई है कि उनके झूठ का प्रचार उजागर हो जाएगा. भंडारी ने कहा कि आज अगर कहीं डर है तो वो कांग्रेस पार्टी के अंदर है. कांग्रेस में जब कोई महिला कास्टिंग काउच की बात करती है तो उसे पार्टी की ओर से निलंबित कर दिया जाता है. आज सभी कांग्रेस कार्यकर्ता डरे हुए हैं क्योंकि इसका हाईकमान केवल बलात्कारियों की रक्षा कर रहा है या बलात्कार के आरोपियों के गठबंधन के साथ खड़ा है. आज कांग्रेस पार्टी डरी हुई है कि उनके झूठ का प्रचार उजागर हो जाएगा. 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी राहुल गांधी पर साधा निशाना

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. सिरसा ने कहा कि आपकी (राहुल गांधी) गंदी राजनीति देश को डुबो रही है. आप इतना नीचे गिर गए हैं कि आप आरोप लगाते हैं कि भारत में सिख पगड़ी और कड़ा नहीं पहन सकते... आप कहते हैं कि भारत में सिख और गुरुद्वारे सुरक्षित नहीं हैं.

सिरसा ने मंगलवार सुबह जारी एक वीडियो मैसेज में कहा कि मैं राहुल गांधी के शब्दों की निंदा करता हूं. हमारे प्रधानमंत्री गुरुद्वारों में पगड़ी पहनते हैं, वे सिख धर्म का सम्मान करते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि सिख देश के कुछ सर्वोच्च पदों पर भी आसीन रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिरसा ने कहा कि भारत को अपने सिखों पर गर्व है. आपने सिखों के खिलाफ अपने दिल में नफरत फैलाने के लिए गुरुद्वारा, दस्तार या पग (पगड़ी), कड़ा और कृपाण (खालसा सिखों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला घुमावदार ब्लेड) का इस्तेमाल किया.