menu-icon
India Daily

Manipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, ड्रोन अटैक, बमबारी के बाद फिर लगा 3 जिलों में कर्फ्यू, सुरक्षाबलों ने संभाली कमान

Manipur Violence: मणिपुर के इम्फाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यहां ड्रोन हमले के विरोध में सोमवार (9 सितंबर) की रात महिलाओं ने मशाल जुलूस निकाला था. ये लोग DGP और सिक्योरिटी एडवाइजर को हटाने की मांग कर रहे हैं.

auth-image
India Daily Live
Manipur
Courtesy: Social Media

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दरअसल यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब मणिपुर में हिंसा और अशांति जारी है. यहां ड्रोन हमले के विरोध में सोमवार (9 सितंबर) की रात महिलाओं ने मशाल जुलूस निकाला था ये लोग DGP और सिक्योरिटी एडवाइजर को हटाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब तीन जिलों में कर्फ्यू का घोषणा कर दी गई है. वहीं प्रदेश में बढ़ती हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और पूरे मणिपुर में एक मजबूत एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है.

यहां पूरे इलाके में पुलिसकर्मियों के नए हथियार खरीदे जा रहे है. सीनियर पुलिस अफसर ग्राउंड पर उतारे गए हैं. आर्मी के हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई पेट्रोलिंग जारी है. वहीं संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

इन जिलों में लगा कर्फ्यू

ऐसे में खबर आ रही है कि मणिपुर में हिंसा फिर से बढ़ गया है, इलाके में विरोध प्रदर्शनों की घटनाओं ने अशांति को और बढ़ा दिया है. ऐसे में राज्य के अंदर हिंसा बढ़ने के कारण इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और थौबल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

राजभवन पर पथराव

दरअसल यहां ड्रोन हमले के विरोध में सोमवार यानी 9 सितंबर की रात महिलाओं ने मशाल जुलूस निकाला था. ये लोग DGP और सिक्योरिटी एडवाइजर को हटाने की मांग कर रहे हैं. इम्फाल के थांगमीबंद में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मशालें और पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए मार्च किया. वहीं सोमवार को इन प्रदर्शनकारियों ने राजभवन पर पथराव किया था.

11 दिन में 8 लोगों की मौत

बता दें कि मणिपुर में हिंसा और अराजकता थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 11 दिन में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. कुकी बहुल कांग्पोक्पी के थांगबू गांव में रविवार शाम संदिग्ध मैतेई हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी, जिसमें नेंगजाखल लहुगडिम (50) की मौत हो गई. विष्णुपुर के सुगनू गांव पर भी हमला हुआ.