MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इस लिस्ट में बीजेपी के 7 बड़े नेता भी शामिल हैं जिन्हें मुख्य तौर पर उन सीटों पर उतारा गया है जो कांग्रेस का गढ़ मानी जाती हैं. बीजेपी के इन 7 बड़े नेताओं में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह और रीति पाठक और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम शामिल है. इन सातों नेताओं को कांग्रेस का किला भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नरेंद्र सिंह तोमर- नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा सीट पर उतारा गया है. वर्तमान में कांग्रेस के रविंदरसिंह तोमर भिडोसा दिमनी से विधायक हैं.
फग्गन सिंह कुलस्ते- केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास (अजजा) विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अशोक मर्सकोले बीजेपी उम्मीदार रामपति कुलस्ते को बड़े अंतर से हराया था.
प्रह्लाद पटेल- प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर सीट से टिकट दिया गया है. वर्तमान में यह सीट बीजेपी के ही पास है और जालम सिंह पटेल यहां से विधायक हैं. मजे की बात ये है कि जालम सिंह लगातार दो बार से यहां के विधायक हैं, इसके बावजूद इस पार बीजेपी ने उनका पत्ता काट दिया.
गणेश सिंह- गणेश सिंह सतना विधानसभा सीट के उम्मीदवारी पेश करेंगे. वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाह विधायक हैं.
राकेश सिंह- राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम सीट से बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. यह सीट अभी कांग्रेस के पास है और तरूण भनोत इस सीट से विधायक हैं. लगातार दो बार से तरूण इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. 2018 में बीजेपी ने हरेंद्रजीत सिंह को इस सीट पर उतारा था, लेकिन वह भनोत को हराने में असफल रहे थे.
रीति पाठक- बीजेपी ने सीधी विधानसभा सीट पर पिछली दो बार के विजेता केदार नाथ शुक्ल का टिकट काटते हुए रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है.
कैलाश विजयवर्गीय- कांग्रेस को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने इंदौर-1 विधानसभा सीट पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है. 2018 में इस सीट पर कांग्रेस के संजय शुक्ला ने बीजेपी के सुदर्शन को हराया था.