menu-icon
India Daily

संसद भवन के बाहर लगातार दूसरे दिन दिखा संदिग्ध, CISF ने दिल्ली पुलिस को सौंपा, पूछताछ जारी

CISF कर्मियों ने संदिग्ध गतिविधि को भांपते हुए तुरंत उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “फिलहाल व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उसके दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है.”

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Suspect seen outside Parliament House for the second consecutive day, CISF handed over to Delhi Poli

नई दिल्ली में संसद भवन के आसपास लगातार दूसरे दिन संदिग्ध गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को और बढ़ा दिया है. बुधवार को एक संदिग्ध युवक द्वारा संसद भवन की दीवार फांदने की कोशिश के बाद, गुरुवार सुबह रेल भवन गोलचक्कर क्षेत्र में एक और संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति को हिरासत में लिया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

तत्काल कार्रवाई और पूछताछ शुरू

CISF कर्मियों ने संदिग्ध गतिविधि को भांपते हुए तुरंत उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “फिलहाल व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उसके दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है.” अभी तक की तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. अधिकारी ने आगे कहा, “मामले की जांच जारी है और आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.”

बढ़ाई गई सुरक्षा

संसद भवन, देश की सबसे महत्वपूर्ण इमारतों में से एक, की सुरक्षा को लेकर पहले से ही कड़े इंतजाम हैं. हाल की घटनाओं के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने और सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

नागरिकों से सतर्कता की अपील

पुलिस और सुरक्षा बलों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि को तुरंत रिपोर्ट करें. यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, जहां किसी भी खतरे को तुरंत नियंत्रित करने की क्षमता मौजूद है.