menu-icon
India Daily

बारिश की मार झेल रहे हिमाचल दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, बारिश-भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा

JP Nadda Himachal Visit: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जाकर जेपी नड्डा इस आपदा के प्रभावित लोगों ने मुलाकात करेंगे. आ

Purushottam Kumar
Edited By: Purushottam Kumar
बारिश की मार झेल रहे हिमाचल दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, बारिश-भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश और भूस्खलन की चपेट में आने से मृतकों की संख्या अब 78 हो गई है. हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से बिगड़े हालात को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है. पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जाकर जेपी नड्डा इस आपदा के प्रभावित लोगों ने मुलाकात करेंगे. आपको बता दें, प्रदेश में हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य में करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित
प्रदेश की हालत को देखते हुए हिमाचल सरकार ने पूरे राज्य को 'प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र' घोषित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है. इस आपदा में 2 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और करीब 10 हजार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP Elections: शाहपुर विधानसभा सीट पर मजबूत है कांग्रेस की पकड़, यहां आसान नहीं होगी BJP की राह

सिरमौर पहुंचेंगे जेपी नड्डा
जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सिरमौर जिले के पांवटा साहिब पहुंचेंगे और बाद में सिरमौरी ताल और कच्ची ढांग गांवों का दौरा करेंगे. इसके बाद शिमला के समर हिल क्षेत्र का दौरा करेंगे और उसके बाद शिमला और बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत-बचाव और पुनर्वास कार्यों पर चर्चा करेंगे. आपको बताते चलें कि समर हिल घटना में अब तक सोलह शव बरामद किए जा चुके हैं और चार लापता शवों की बरामदगी के लिए आगे का अभियान जारी है.

राज्य को दस हजार करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानसून के इस दौर में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं और पीएम मोदी से राज्य के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गिरिराज का राहुल पर तंज- “2019 में हार की वजह से गए थे वायनाड, अब अमेठी फिर....”