नई दिल्ली: त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने त्रिपुरा के बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र से तफजल हुसैन को मैदान में उतारा है जबकि बिंदु देबनाथ त्रिपुरा के धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
वहीं तापसी रॉय को पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी (एससी) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए इन नामों को मंजूरी दी है.
बंगाल के धूपगुड़ी (एससी) विधानसभा सीट से तापसी राय को चुनावी मैदान में उतरना बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है क्योंकि वह शहीद जगन्नाथ राय की पत्नी है. जगन्नाथ राय चार साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.कश्मीर में 25 मार्च 2021 को लावेपोरा में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में और भी जवान मारे गए थे. जगन्नाथ रॉय गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद वह शहीद हो गए थे.
हो रहे उपचुनाव के लिए 17 अगस्त तक नामांकन होगा और नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 21 अगस्त तक का समय दिया गया है जबकि 5 सितम्बर को मतदान होगा और 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी और जीते हुए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी! बृहस्पतिवार को प्रदेश में इस कीमत पर बेचा जाएगा नेपाल से आयातित टमाटर